JHARKHAND NEWS : टोल प्लाजा पर हुए हादसे के बाद मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की पहुंची घटना स्थल, घटना की ली जानकारी

Edited By:  |
Reported By:
jharkhand news jharkhand news

रांची : नगड़ी थाना क्षेत्र के रांची-गुमला मुख्यमार्ग पर मलार पुल के पास टोल प्लाजा पर हुए हादसे के बाद मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने घटना स्थल पहुंच कर घटना की जानकारी ली. मंत्री के साथ एसडीम उत्कर्ष,कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की और अजय नाथ शाहदेव मौजूद रहे.

इस मौके पर पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने कहा कि यह घटना जो घटी है काफी निंदनीय है. उन्होंने कहा कि एक कमेटी का गठन कर इस घटना की जांच कराई जाएगी.जो भी दोषी पाये जाएंगे, उस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.जो भी पीड़ित परिवार हैं उनको उचित मुआवजा भी दी जाएगी. वहीं जो भी घायल हैं उनकी बेहतर से बेहतर इलाज कराई जाएगी.

गौरतलब है कि नगड़ी थाना के रांची-गुमला मुख्यमार्ग पर मंगलवार को मलार पुल के समीप टोल प्लाजा का खंभा टेम्पो पर गिरने से 2 व्यक्तियों की मौत हो गई जबकि 5 लोग घायल हो गये. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से उपचार के लिए रांची रिम्स भेज दिया है जहां सभी का इलाज जारी है. वहीं लोग इस घटना की एनएचएआई की लापरवाही बताई. बिजली का खंभा कैसे लगाया गया था. यह जांच का विषय है. घटना के बाद टॉल प्लाजा के सभी कर्मी फरार हो गये. उग्र ग्रामीणों ने टॉल प्लाजा पर तोड़फोड़ भी किया .