JHARKHAND NEWS : CBSE 10 वीं और 12 वीं में हनी होली ट्रिनिटी स्कूल गिरिडीह के बच्चों ने लहराया परचम
गिरिडीह : सीबीएसई ने मंगलवार को दसवीं और बारहवीं 2025 का रिजल्ट जारी किया है. दसवीं में गिरिडीह के हनी होली ट्रिनिटी स्कूल के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया है. विद्यालय का परिणाम शत-प्रतिशत रहा. 96.2% अंक लाकर मोहम्मद मुजम्मिल स्कूल टॉपर रहा. वहीं प्रियांशु सिंह 95.2% लाकर दूसरा तो जोया इकबाल 94.6%अंक के साथ तीसरा स्थान हासिल की.
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अनिता सिन्हा ने छात्र- छात्राओं को मिठाई खिलाकर परीक्षा परिणाम पर सन्तुष्टि जाहिर की. उन्होंने बताया कि यह शिक्षकों का कुशल मार्गदर्शन और बच्चों के कड़ी मेहनत का फल है. भविष्य में भी शिक्षक कड़ी मेहनत कर बच्चों का भविष्य संवारने का काम करेंगे और बारहवीं के आने वाले परीक्षा में भी सभी अच्छे अंकों के साथ पास हो इसका प्रयास करेंगे.
सफल विद्यार्थियों में शाहीन परवीन,सुमित कुमार,प्रियांशु कुमार राय,कुणाल राज,तौहीद रजा, अमानत हुसैन, तस्मिया रशीद,साक्षी सुमन,अंश कश्यप, मो. एहसान अंसारी,मोहित पांडे,विशाल कुमार,सूफिया अहमद,काजल कुमारी,रेहान रजा, अनमोल,राकेश,शिल्पी सिंह,निधि समेत कई अन्य छात्र-छात्राओं ने 85% से अधिक अंक लाने में सफल रहे. विद्यालय के निदेशक मुमताज अली,प्रिंसीपल अनिता सिन्हा,सेक्रेटरी जावेद अनवर अली,जफर अली,शिक्षिका सयोनि सरकार ने सभी बच्चों को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.
गिरिडीह से नफीस अजहर की रिपोर्ट--