JHARKHAND NEWS : गिरिडीह में होली को लेकर एसपी ने की बैठक, पदाधिकारियों को एक्टिव रहने के दिये निर्देश

Edited By:  |
Reported By:
jharkhand news jharkhand news

गिरिडीह :होली पर्व के दौरान विधि व्यवस्था संधारण को लेकर समाहरणालय सभाकक्ष में जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारियों/पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने जिला,प्रखंड व पंचायत स्तर पर विधि व्यवस्था संधारण के साथ आपसी सौहार्दपूर्ण माहौल में होली त्योहार को लेकर संबंधित अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ अपने-अपने क्षेत्रों में एक्टिव रहने का निर्देश दिया. साथ ही प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों,पुलिस पदाधिकारियों को पुलिस अधीक्षक ने सख्त निर्देशित किया है कि अपने कर्तव्यों के निर्वहन में कोताही बरतने वाले पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस अधीक्षक ने संबंधित अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को सख्त निर्देशित किया कि सार्वजनिक स्थानों पर असामाजिक तत्वों द्वारा शराब का सेवन और शराब पीकर तेज गति से वाहन चलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई करें साथ ही उन जगहों पर जहां अवैध शराब बिक्री होती है,वहां छापेमारी करना सुनिश्चित करें. इसके अलावे बैठक के दौरान उन्होंने सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी के अलावा अवैध शराब बिक्री रोकने के साथ शांति,सौहार्द एवं आपसी प्रेम के साथ होली का त्योहार मनाने की बात कही.

पुलिस अधीक्षक ने कहा होली पर्व में किसी तरह की विधि व्यवस्था की समस्या नहीं हो इसके लिए पूर्व में ही सभी एक्टिव रहें. आगे उन्होंने सभी पुलिस पदाधिकारियों को पूरी सतर्कता एवं सजगता के साथ कार्य करने का निर्देश दिया. वहीं होली पर्व पर असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखने का निर्देश दिया. इसके अलावे बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने होली त्योहार को लेकर सभी संबंधित विभाग जैसे पेयजल, बिजली, स्वास्थ्य, फायर सेफ्टी, नगर निगम को एक्टिव रहने का निर्देश दिया. साथ ही जिले के सभी अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्र में विधि व्यवस्था को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी को एक्टिव रखें, ताकि होली का त्योहार शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण तरीके से लोग मना सकें और किसी भी प्रकार का व्यवधान ना हो पाए. आगे उप विकास आयुक्त ने कहा कि होली पर्व को सभी उत्साह के साथ मनायें. साथ ही उन्होंने बैठक के दौरान संबंधित अधिकारियों, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, थाना प्रभारी को निर्देशित किया कि उनके द्वारा अपने-अपने क्षेत्र के संवेदनशील स्थलों की विशेष निगरानी की जाय एवं यह ध्यान रखा जाय कि विधि व्यवस्था संधारण में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो.