JHARKHAND NEWS : साहेबगंज में हेमंत सोरेन के जेल से रिहा होने की खुशी में झामुमो कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

Edited By:  |
Reported By:
jharkhand news jharkhand news

साहेबगंज : पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के जेल से रिहा होने पर उनके विधानसभा क्षेत्र बरहेट के झामुमो कार्यकर्ताओं ने खुशियां मनाई. पार्टी कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिला कर जश्न मनाया.

झामुमो नेता व पूर्व मंत्री हेमलाल मुर्मू ने हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद हेमंत सोरेन के जेल से रिहा होने पर कहा कि चारों ओर खुशियां हैं. लोग एक दूसरे को मिठाईयां खिला कर और रंग अबीर व गुलाल लगाकर खुशी जाहिर कर रहे हैं. झारखंड के लोग बहुत ही खुश हैं. उन्होंने कहा कि एक षड्यंत्र के तहत जन-जन के नेता हेमंत सोरेन को फंसाया गया था. लेकिन आखिर सत्य की जीत हुई है. हम लोगों को न्यायालय पर भरोसा था और यह भरोसा आज सबके सामने है. हम न्यायालय को धन्यवाद देते हैं.