JHARKHAND NEWS : कनकनी में अवैध कोयला खदान पर चला बुलडोजर, सिजुआ जीएम की अगुवाई में बीसीसीएल की बड़ी कार्रवाई

Edited By:  |
jharkhand news jharkhand news

DHANBAD : बीसीसीएल सिजुआ क्षेत्र (एरिया-5) के महाप्रबंधक सुधाकर प्रसाद की अगुवाई में शनिवार को लोयाबाद थाना क्षेत्र के कनकनी स्थित एक अवैध माइंस पर बड़ी कार्रवाई की गई, कार्रवाई के दौरान अवैध उत्खनन में संलिप्त माइंस को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया। सूत्रों के अनुसार यह अवैध माइंस खेतिहर ज़मीन पर गुप्त रूप से संचालित किया जा रहा था, लगभग 250 मीटर के दायरे में फैले इस क्षेत्र में गन्ने के खेत की आड़ में अवैध उत्खनन किया जा रहा था। धंधेबाजों ने पूरे क्षेत्र को बाउंड्रीवाल से घेर कर माइंस तैयार की थी, जहां से रोज़ाना दर्जनों ट्रकों के माध्यम से कोयला अन्य राज्यों की मंडियों में भेजा जा रहा था इससे सरकार को भारी राजस्व का नुकसान हो रहा था।

छापेमारी की भनक मिलते ही मौके से सभी मजदूर और संचालक फरार हो गए, हालांकि प्रशासन ने अवैध रूप से खनन किए गए लगभग आधा दर्जन हाइवा ट्रकों में लदे कोयले को जब्त कर मुडीडीह कोलियरी भेज दिया। वहीं कार्रवाई के दौरान सिजुआ जीएम के साथ मुडीडीह कोलियरी के प्रोजेक्ट ऑफिसर गोपाल जी, सीआईएसएफ की टीम, लोयाबाद थाना पुलिस एवं जोगता थाना की टीम भी मौके पर मौजूद रही। तीन घंटे तक चले ऑपरेशन के दौरान बुलडोजर की मदद से अवैध खदान को पूरी तरह भर दिया गया। अवैध कारोबार का मास्टरमाइंड शंभू साव बताया जा रहा है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। इस पूरे अभियान के बाद इलाके में अवैध कोयला कारोबार से जुड़े लोगों में हड़कंप मच गया है।