JHARKHAND NEWS : झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर विधानसभा अध्यक्ष कार्यालय कक्ष में हुई हाईलेवल मीटिंग

Edited By:  |
jharkhand news jharkhand news

रांची : षष्ठम झारखण्ड विधान सभा का तृतीय (मानसून) सत्र 1 अगस्त से 7 अगस्त तक आहुत है. सत्र के सुचारु संचालन को लेकर झारखण्ड विधानसभा स्थित अध्यक्ष रवीन्द्र नाथ महतो के कार्यालय कक्ष में बुधवार को उच्चस्तरीय बैठक हुई. बैठक में मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक समेत विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे. सत्र की कार्यवाही को सफल एवं व्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया.

इस मौके पर संसदीय कार्य मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने बताया कि मानसून सत्र कैसे सुचारू रूप से चलाया जाए, इसके लिए अध्यक्ष की तरफ से 29 बिन्दुओं पर निर्देश दिया गया. साथ ही सत्र के दौरान माननीय के द्वारा प्रश्न पूछा जाता है. उसका सही समय में अधिकारियों के द्वारा जवाब देने का भी निर्देश दिया गया. वहीं पिछले सत्र में पूछे गए सवाल का जवाब अभी तक नहीं दिया गया यह चिंता का विषय है.

रांची से सीनियर रिपोर्टर संतोष कुमार की रिपोर्ट--