JHARKHAND NEWS : पलामू में मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने MMCH का किया निरीक्षण, लापरवाही बरतने वालों पर दिये कार्रवाई के निर्देश

Edited By:  |
jharkhand news jharkhand news

पलामू : झारखंड के वित्तमंत्री राधाकृष्ण किशोर ने शनिवार को मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल का निरीक्षण किया. अस्पताल का जायजा लेने पर उन्होंने देखा कि कई चिकित्सक ड्यूटी से नदारद हैं और अस्पताल में साफ-सफाई की हालत बेहद खराब है. यह देखकर मंत्री जी नाराज दिखे. उन्होंने तुरंत अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक डॉ. संजय कुमार को तलब कर बेहतर सफाई सुनिश्चित करने और लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई के निर्देश दिए.

बता दें कि पलामू क्षेत्र के लोग लंबे समय से स्थानीय मंत्री का इंतजार कर रहे थे. अब जब उन्हें अपना प्रतिनिधि मंत्री के रूप में मिला है, तो जनता को उम्मीद है कि अस्पताल जैसे बुनियादी संस्थानों में स्थायी सुधार होगा. मंत्री राधा कृष्ण किशोर को जनता का भरोसा और समर्थन मिला है और अब यह उनके कंधों पर है कि वे इस भरोसे को कायम रखें.

अस्पताल में मंत्री जी का दौरा कोई नई घटना नहीं है. जब भी कोई मंत्री, सांसद, विधायक, अधिकारी आते हैं तो अस्पताल प्रबंधन सतर्क हो जाता है. एक-दो दिन तक सब कुछ ठीक दिखता है, लेकिन उसके बाद सब पुराने हाल पर लौट आता है. मंत्री जी का यह दौरा भी व्यवस्था को सुधारने का एक प्रयास है, लेकिन सवाल यह है कि क्या इस बार हालात वाकई बदलेंगे?

पलामू से नीतेश तिवारी की रिपोर्ट---