JHARKHAND NEWS : देवघर में छठ महापर्व को लेकर बाजारों में रौनक, सूप, दउरा और पूजा सामग्रियों की बिक्री शुरु
देवघर : छठ महापर्व को लेकर बाबानगरी देवघर के बाजारों में रौनक दिखाई दे रही है. खासकर सूप और डाला की बिक्री इन दिनों जोरों पर है. महंगाई बढ़ने के बावजूद श्रद्धालु के उत्साह में कोई कमी नहीं है और वे खरीदारी से पीछे नहीं हट रहे हैं. बाजारों में पीतल, बांस और स्टील के सूप-डालों की मांग लगातार बढ़ रही है.
दुकानदारों का कहना है कि इस बार कीमतों में 15 से 20 प्रतिशत तक बढ़ोतरी हुई है. फिर भी लोग पारंपरिक सामान खरीदने में कोई कमी नहीं कर रहे हैं. महिलाओं और युवतियों में सजावटी सूप-डलिया की खास मांग है. इसके अलावा फल, नए मिट्टी के दीये और पूजा सामग्री की बिक्री भी तेज हो गई है. खरीदारों का कहना है कि छठ केवल एक पर्व नहीं, बल्कि आस्था और परंपरा से जुड़ा उत्सव है, इसलिए दाम बढ़ने के बावजूद व्रती पूरी श्रद्धा के साथ तैयारी कर रहे हैं. बाजारों की रौनक देखकर साफ है कि छठ की भक्ति और उत्साह पर महंगाई का कोई असर नहीं पड़ा है.





