JHARKHAND NEWS : चतरा में वन विभाग ने अतिक्रमण पर चलाया बुलडोजर, एक साथ 9 घरों को तोड़ा
चतरा: जिले में एक बार फिर बुलडोजर सुर्खियों में है.प्रतापपुर वन विभाग की ओर से कुंदा वन क्षेत्र के ककहिया गांव में वन विभाग ने अतिक्रमण किए गए जगहों पर मंगलवार को तीन जेसीबी व दो ट्रैक्टर के माध्यम से नौ अलग अलग घरों को तोड़ा है. इसमें छः मिट्टी का घर व तीन पीएम आवास योजना का घर तोड़ा गया. कब्जाधारी का आरोप है कि वन विभाग ने बिना नोटिस दिए आनन-फानन में ये कार्रवाई की है. किसी को सामान तक नहीं निकालने दिया.
वन विभाग के इस कार्रवाई से वन अतिक्रमण करने वाले लोगों में हड़कप मचा है. करीब20एकड़ भूमि को वन विभाग ने अतिक्रमण मुक्त कराया है. अतिक्रमण में गौरी गंझु,रमेश गंझु,हरि गंझु,अम्बिका यादव,जोकि गंझु,मोदन गंझु,रघुनी गंझु,शनिचर गंझु समेत अन्य लोगों का घर जेसीबी से तोड़ा गया. मजिस्ट्रेट के रूप में सीओ दीपक कुमार मिश्रा,थाना प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह व उत्तरी वन क्षेत्र के पदाधिकारी व वनरक्षी शामिल हुए. सीओ ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर यह कार्रवाई हुई है.
चतरा से कुमार चंदन की रिपोर्ट--