खलारी कोयलांचल में दिनदहाड़े फायरिंग : अमन साहू गिरोह ने ली जिम्मेदारी, बाल-बाल बचे हाईवा चालक


PALAMU : खलारी कोयलांचल क्षेत्र एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा है, पिपरवार थाना क्षेत्र अंतर्गत राजधर रेलवे साइडिंग के निकट ट्रांसपोर्टिंग सड़क पर सोमवार दोपहर दो नकाबपोश हथियारबंद अपराधियों ने एक हाईवा वाहन पर ताबड़तोड़ फायरिंग की और मौके से फरार हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हिंडाल्को कंपनी के लिए आम्रपाली-चंद्रगुप्त क्षेत्र से कोयला लेकर आ रही हाईवा को अपराधियों ने निशाना बनाया। बाइक सवार अपराधी वाहन को रोकते ही फायरिंग करने लगे, इस हमले में हाईवा चालक जगदीश महतो बाल-बाल बच गए।घटनास्थल पर अपराधियों ने एक पर्चा भी छोड़ा है, जिसमें अमन साहू गिरोह द्वारा इस फायरिंग की जिम्मेदारी ली गई है। पुलिस को आशंका है कि यह घटना क्षेत्र में वसूली और दहशत फैलाने की मंशा से अंजाम दी गई है।
सूचना मिलते ही टंडवा एसडीपीओ प्रभात रंजन बरवार घटनास्थल पर पहुंचे और चालक से पूछताछ की, उन्होंने बताया कि घटना में संगठित आपराधिक गिरोह के शामिल होने के संकेत मिले हैं और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घटनास्थल पर पिपरवार थाना के सब-इंस्पेक्टर अंजनी कुमार, एएसआई राजेश तिर्की सहित सशस्त्र बल के जवानों की तैनाती कर दी गई है। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।