JHARKHAND NEWS : मंत्री हफीजुल हसन ने शहीद नीरज के परिवार से मिले, आर्थिक मदद देकर बंधाया ढाढस
मधुपुर : मंत्री हफीजुल हसन ने सियाचिन की बर्फीली चोटियों पर देश की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्योछावर करने वाले मधुपुर के जांबाज शहीद नीरज चौधरी के घर पहुंचे. मंत्री ने शुक्रवार को कजरा स्थित शहीद के पैतृक आवास पहुंच कर शहीद के परिजनों को गले लगाकर सांत्वना दी.
बर्फ से ढकी सीमाओं पर -50 डिग्री सेल्सियस में डटे रहने वाले वीर सपूत की शहादत ने पूरे झारखंड को गमगीन कर दिया था. मंत्री हफिजुल हसन ने आर्थिक सहायता राशि प्रदान करते हुए परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा शहीद नीरज ने देश की खातिर जो बलिदान दिया है, वह हमेशा अमर रहेगा. सरकार उनके परिवार के साथ चट्टान की तरह खड़ी है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शहीद के परिवार को पूरा सम्मान और सहायता देने का वादा किया है. मैं खुद यह सुनिश्चित करूंगा कि हर घोषणा पूरी हो.
हफीजुल हसन का यह मानवीय और संवेदनशील कदम मधुपुरवासियों के दिलों को छू गया. पूरे क्षेत्र में उनकी इस पहल की सराहना हो रही है.