JHARKHAND NEWS : रांची समेत कई स्थानों पर पुराने वर्ष की विदाई व नये साल के स्वागत को लेकर लोगों में काफी उत्साह
रांची : पुराने साल यानी वर्ष 2024 के समापन में अब कुछ ही दिन शेष हैं.नये साल 2025 का आगाज होने वाला है. इसको लेकर लोगों में मस्ती का माहौल है. वहीं बात की जाए तो पिकनिक स्पॉट पर इसकी झलक भी देखने को मिल रही है. नया साल 2025 को लेकर पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड में हैं. पिकनिक स्पॉटों और क्रिसमस में कहीं कोई अनहोनी न हो, इसको लेकर वरीय पुलिस अधिकारियों के द्वारा सुरक्षा के दृष्टिकोण से विशेष निर्देश दिए गए हैं.
बता दें किपिकनिक स्पॉटों पर अभी से ही लोगों की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई है. हर कोई अपने दोस्तों और परिवार के साथ पिकनिक स्पॉट पर पहुंच कर नए साल के आगमन की तैयारियों में जुट चुके हैं. नया साल हर किसी के जीवन में नई उम्मीद और नई ऊर्जा लेकर आए, इसको लेकर ही अपने क्वालिटी टाइम परिजनों और दोस्तों के संग बीता रहे हैं और इसी की तस्वीर रांची के एक पिकनिक स्पॉट पर देखने को मिली जहां उम्र के बंधन को तोड़ती हुई तस्वीर देखने को मिली. इस तस्वीर में उम्र पर महिलाओं की ऊर्जा भारी पड़ती नजर आई जहां कुछ वृद्ध महिलायें गानों पर जमकर थिरकती नजर आई.
इस दौरान पिकनिक स्पॉट पर पहुंची युवतियों का कहना है कि नए साल खुशियों भरा हो और यही वजह है कि घूमने के लिए पिकनिक स्पॉट पर पहुंची हैं. उन्होंने पिकनिक स्पॉट को सुरक्षित बताया.
पुलिस प्रशासन के द्वारा नए साल और क्रिसमस को लेकर विशेष इंतेजाम किए गए हैं. जिन पिकनिक स्पॉट पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ती है उन स्थानों पर स्टैटिक डिप्लॉयमेंट की जा रही है. वहीं वैसे पिकनिक स्पॉट जहां लोग कम पहुंचते हैं उन स्थानों कर गश्ती की विशेष व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही क्रिसमस और नए साल को लेकर ड्रंक एंड ड्राइव चलाया जा रहा है ताकि हादसों पर लगाम लग सके. बहरहाल नया साल नई उमंग लेकर आए और इसकी खुशियां और बिखरी नजर आए व इसकी तस्वीर हर किसी को उत्साहित करे.
रांची से नैयर की रिपोर्ट---