JHARKHAND NEWS : अमर बाउरी ने सिपाही भर्ती परीक्षा में मृतक चान्हो के आरती केरकेट्टा के परिजनों से मिले, दी सांत्वना
Ranchi : उत्पाद सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान दौड़ में गिरने से चान्हो प्रखंड के टांगर निवासी आरती केरकेट्टा की मौत हो गई. इस हृदय विदारक घटना की जानकारी मिलने पर झारखंड विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने मृतक आरती के परिजनों से मिले.
भाजपा नेता अमर बाउरी ने सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान आरती की मौत पर उनके परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्ति की है. अमर बाउरी ने परिजनों को सांत्वना दी है. उन्होंने कहा है कि सिपाही भर्ती परीक्षा दौड़ में सभी 16 मृतक के परिजनों को भाजपा तत्काल 1 लाख रुपये देगी. अमर बाउरी ने घोषणा करते हुए कहा है कि तीन महीने बाद अगर हमारी सरकार सत्ता में आएगी तो प्रत्येक मृतक के एक परिजन को नौकरी और 5 लाख मुआवजा भी देगी. उन्होंने कहा कि मृतक के परिजन को दुःख की इस घड़ी में भाजपा परिवार उनके साथ खड़ी है. साथ में पूर्व सांसद समीर उरांव, पूर्व विधायक गंगोत्री कुजूर, शन्नी टोप्पो सहित भाजपा के कई लोग थे.