JHARKHAND NEWS : त्योहारों के शांतिपूर्ण संपन्न होने पर CM हेमंत ने सभी को दी बधाई
रांची : इस साल रांची जिला में होली, ईद, सरहुल, चैती दुर्गापूजा और रामनवमी जैसे सभी त्योहार सामाजिक सौहार्द से साथ मनाया गया. इसको लेकर मुख्यमंत्री ने सभी को बधाई दी है.
मंगलवार को कैबिनेट की बैठक के बाद प्रोजेक्ट भवन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा सभी को बधाई हो. एक साथ इतने सारे त्योहार संपन्न हुए. सभी लोगों के अपने आस्था व परंपरा है. जिसे कैसे अक्षुण्ण रहे, यह प्रयास उनका भी रहता है और यह प्रयास हमलोगों का भी रहता है. आने वाले समय में भी ऐसा हो यह हम उम्मीद करते हैं और सरकार का भी प्रयास रहेगी. वहीं अदानी मामले पर संवाददाताओं द्वारा पूछे गये प्रश्न पर सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि अभी यह मामला कंपनी और जिला प्रशासन के बीच में चल रही है. जो वहां रैयत हैं मुझे इससे अवगत कराया है. उन लोगों से विस्तृत जानकारी लेने के बाद इस पर बता सकता हूं कि क्या मामला है.