JHARKHAND NEWS : मंत्री दीपक बिरुवा ने डीएमएफटी मद से बनने वाली पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का किया शिलान्यास

Edited By:  |
jharkhand news jharkhand news

चाईबासा : झारखंड के मंत्री दीपक बिरुवा ने सोमवार को सदर प्रखंड के डोंकासाई से कांकुसी तक लघु सिंचाई प्रमंडल विभाग द्वारा क्रियान्वित डीएमएफटी मद से करीब 2 करोड़ 30 लाख रुपए की लागत से बनने वाली पीसीसी सड़क का शिलान्यास किया. सड़क का शिलान्यास विधिवत पूजा अर्चना के बाद नारियल फोड़कर किया गया. जर्जर सड़क से जूझ रहे ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हो गई.

सड़क बनने की जानकारी पाकर ग्रामीणों में खुशी देखी गई. वहीं ग्रामीणों ने मंत्री के प्रति आभार प्रकट किया. ग्रामीणों ने गर्मजोशी के साथ मंत्री दीपक बिरुवा का स्वागत किया. इस दौरान मंत्री ने ग्रामीणों के साथ बैठक की. ग्रामीणों ने विभिन्न समस्याओं से उन्हें अवगत कराया.

मंत्री दीपक बिरुवा ने कहा कि चाईबासा विधानसभा क्षेत्र को विकसित करना मेरी प्राथमिकता है. चरणबद्ध तरीके से कार्य को पूरा किया जा रहा है. क्षेत्र में बिजली,सड़क,स्वास्थ्य,शिक्षा,पानी व अन्य बुनियादी सुविधाओं के प्रति हमारी सरकार सजग और गंभीर है. इन योजनाओं के पूरा होने से इस क्षेत्र में आवागमन की सुविधा बेहतर होगी जिससे विकास की संभावना बढ़ जाती है और छोटे छोटे रोजगार के अवसर मिलने लगते हैं. मंत्री ने सड़क निर्माण कार्य में गुणवत्ता का ध्यान में रखकर कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया. इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित थे.

चाईबासा से राजीव सिंह की रिपोर्ट---