JHARKHAND NEWS : चतरा में मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते में तीसरी किस्त की राशि हस्तांतरित

Edited By:  |
jharkhand news jharkhand news

चतरा:मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तीसरी किस्त हस्तांतरण को लेकर चतरा समाहरणालय सभाकक्ष में समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में मुख्य अतिथि चतरा के स्थानीय विधायक सह सूबे के कैबिनेट मंत्री सत्यानंद भोक्ता शामिल हुए. जिला उपायुक्त ने मंत्री का पौधा देकर स्वागत किया गया. मंईयां सम्मान योजना के तहत 1.78 लाख महिलाओं के बैंक खाते में मंगलवार को अक्टूबर माह की राशि सरकारी प्रावधान के तहत उनके बैंक खातों में हस्तांतरण किया गया.

इस अवसर पर मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि हेमंत सरकार ने अपने कार्यकाल में जो कार्य किए हैं वह ऐतिहासिक और अतुल्य है. उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार ने हेमंत सरकार को ह्रास करने के लिए झारखंड को मिलने वाले महत्वपूर्ण योजना को रोका फिर भी हेमंत सोरेन ने हिम्मत करके राज्य के गरीबों के हित के लिए अबुआ आवास जैसे महत्वपूर्ण योजना क्रियान्वयन कर धरातल पर उतरने का काम किया है. उन्होंने आगे कहा कि राज्य की महिलाओं के उत्थान के लिए मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना लाकर महिलाओं के हित में बेहतर कार्य किया है जो आज महिलाओं के खाते में अक्टूबर माह की किस्त का हस्तांतरण किया जा रहा है. अगर झारखंड में गठबंधन की सरकार बनी तो राशि को सरकार दुगना करने का कार्य करेगी.

वहीं इस मौके पर डीसी रमेश घोलप ने कहा कि मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लिए 2 लाख 10 हजार आवेदन प्राप्त हुए जिसमें अब तक 1 लाख 78 हजार महिलाओं के बैंक खाते में अक्टूबर माह की राशि₹1000 की दर से उनके बैंक खातों में हस्तांतरण किया गया है. शेष बचे हुए आवेदन की प्रक्रिया जारी है. इस मौके पर डीडीसी अमरेंद्र कुमार सिन्हा,जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष प्रभु दयाल यादव,मंत्री प्रतिनिधि भोला प्रसाद के अतिरिक्त कई अधिकारी कर्मचारी,नेता और सैंकड़ों महिलाएं उपस्थित थीं.

चतरा से कुमार चंदन की रिपोर्ट---