JHARKHAND NEWS : मधुपुर के किड्स गार्डन स्कूल में आग से बचाव को लेकर मॉक ड्रिल, बच्चों को दी गई जानकारी
मधुपुर : किड्स गार्डन स्कूल, मधुपुर में एक विशेष अग्निशमन मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. इसमें बच्चों को आग लगने की स्थिति में सतर्कता और संयम से कैसे निपटना है, इसकी जीवंत जानकारी दी गई.
अग्निशमन पदाधिकारी कौलेश्वर पासवान ने बच्चों को न सिर्फ आग बुझाने के आधुनिक तरीकों से अवगत कराया,बल्कि पांच प्रकार की आग-जनरल फायर,ऑयल फायर,गैस फायर,एलिमेंट फायर और इलेक्ट्रॉनिक फायर -के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने बताया कि हर प्रकार की आग को बुझाने के लिए अलग-अलग अग्निशमन यंत्र होते हैं,और सही जानकारी जीवन बचा सकती है.
मॉक ड्रिल के दौरान बच्चों ने स्वयं फायर एक्सटिंग्विशर का प्रयोग कर आग बुझाने की प्रैक्टिस की. बच्चों की आंखों में जिज्ञासा,हाथों में उत्साह और चेहरे पर आत्मविश्वास दिखा कि आज का यह अनुभव उन्हें जीवनभर याद रहेगा.
छोटे-छोटे मासूम हाथों में जब आग बुझाने वाला सिलेंडर आया,तो नन्हें दिलों ने भी समझा कि साहस उम्र नहीं,जज्बा देखता है.
इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक गुफरान जाफरी,शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा सैकड़ों बच्चे उपस्थित रहे. विद्यालय प्रशासन ने इस आयोजन को बच्चों के समग्र विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया.
यह मॉक ड्रिल केवल एक प्रशिक्षण नहीं,बल्कि एक जिम्मेदारी का बीजारोपण था- ताकि आने वाली पीढ़ी न सिर्फ पढ़े,बल्कि जागरूक और सुरक्षित समाज का निर्माण भी करे.