JHARKHAND NEWS : धनबाद पुलिस लाइन में मनाया गया पुलिस संस्मरण दिवस, शहीदों को नम आंखों से दी गई श्रद्धांजलि

Edited By:  |
jharkhand news jharkhand news

धनबाद: पुलिस लाइन धनबाद में मंगलवार को पुलिस संस्मरण दिवस मनाया गया. पुलिस केंद्र में आयोजित समारोह में झारखंड सहित पूरे देश में देश की सुरक्षा के दौरान अपना कर्तव्य निभाते हुए वीरगति को प्राप्त हुए उन पुलिसकर्मियों की याद में सबसे पहले शोक परेड का आयोजन किया गया. इसके बाद दो मिनट का मौन रख शहीदों के प्रति संवेदना प्रकट की गई. इसके बाद समारोह में उपस्थित सभी पुलिसकर्मियों ने शहीद स्मारक पर एक-एक कर पुष्प अर्पित किया.

इस दौरान शहीदों की पत्नियों और उनके परिजनों को पुष्पगुच्छ देकर और शॉल ओढ़ाकर उन्हें सम्मानित किया गया.

बता दें कि हर वर्ष21अक्तूबर को देशभर में पुलिस संस्मरण दिवस मनाया जाता है. इसमें पुलिस विभाग के द्वारा अपने कर्तव्यों के दौरान शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी जाती है.

कार्यक्रम में विशेष रूप से धनबाद के सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव,ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी समेत जिले के तमाम डीएसपी एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी और पुलिस कर्मी मौजूद रहे.

धनबाद से कुंदन कुमार की रिपोर्ट--