JHARKHAND NEWS : रांची रेंज के IG अखिलेश झा लोहरदगा पुलिस केंद्र का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिये आवश्यक निर्देश
लोहरदगा:रांची रेंज के आईजी अखिलेश कुमार झा गुरुवार को लोहरदगा पहुंचे. लोहरदगा पुलिस की ओर से आईजी का पुलिस लाइन में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद आईजी अखिलेश कुमार झा ने जिला बल के परेड अभ्यास का निरीक्षण कियाऔर लोहरदगा एसपी हारिश बीन जमां,एसडीपीओ श्रद्धा केरकेट्टा,डीएसपी समीर तिर्की,पुलिस लाइन के प्रभारी मेजर शेरू रंजन और सार्जेंट मेजर के साथ बैठक किया. इस दौरान आईजी अखिलेश कुमार झा ने पुलिस केंद्र में स्थित मैगजीन,एस आर ई,एम टी,डे ऑफिस,सामान्य शाखा सहित सभी विभागों के साथ पुलिस जवानों के बैरक का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
आईजी अखिलेश कुमार झा ने जवानों के लिए पुलिस आम सभा का भी आयोजन किया. इस दौरान पुलिस केंद्र में जवानों को मिलने वाली सुविधा और उनकी परेशानियों को भी सुना. साथ ही उनके निपटारा के लिए भी निर्देश दिए. आईजी अखिलेश कुमार झा ने कहा कि पुलिस केंद्र के वार्षिक निरीक्षण किया गया साथ ही जवानों की स्थिति देखी गई. पुलिस केंद्र के सभी विभागों का निरीक्षण किया गया साथ ही जवानों की भी सुविधा को देखी गई. पुलिस केंद्र में और बेहतर सुविधा कैसे किया जाए, इसके लिए अधिकारियों को निर्देश भी दिए गए हैं.