JHARKHAND NEWS : रांची के अलबर्ट एक्का चौक पर 26 और 27 अगस्त को होगा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव
रांची : श्रीकृष्ण जन्मोत्सव समिति रांची के सानिध्य में अलबर्ट एक्का चौक, मेन रोड में 26 एवं 27 अगस्त को दो दिवसीय श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाएगा. वर्तमान में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव समिति ,रांची के संरक्षक सह रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, संरक्षक सह विधायक सीपी सिंह व संरक्षक अजय मारू व अध्यक्ष मुकेश काबरा है.
श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को लेकर आयोजन समिति के संरक्षक सह रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने बताया कि 26 व 27 अगस्त को श्री कृष्ण जन्मोत्सव समिति, रांची की ओर से अलबर्ट एक्का चौक ,मेन रोड मै श्री कृष्ण जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा. संजय सेठ ने बताया कि समिति के सानिध्य में 14 वर्षो से श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव हम मनाते आ रहे हैं. इस कार्यक्रम की प्रतीक्षा सबसे ज्यादा झारखंड वासी करते हैं.
प्रथम दिन 26 अगस्त को अपराह्न 4-00 बजे झांकी प्रतियोगिता के साथ महोत्सव का उद्घाटन रांची की सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के अध्यक्ष,सचिव व पदाधिकारियों सहित समिति के सदस्यों द्वारा किया जाएगा.
इस उपलक्ष्य में श्री कृष्ण के बाल रूप की झांकी सहित बाल गोपाल सजाओ प्रतियोगिता का भी आयोजन रखा गया है. इसमें 10 वर्ष तक के बच्चे,बच्चियां श्री कृष्ण के विभिन्न रूपों के साथ इस प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे. बाल गोपाल प्रतियोगिता में बच्चों के बीच प्रथम व द्वितीय पुरस्कार सहित सांत्वना पुरस्कार भी दिया जाएगा.
दूसरे दिन 27 अगस्त को संध्या 4:00 बजे से दही-हांडी फोड़ प्रतियोगिता सह -भजनसंध्या सहित नृत्य नाटिका का भव्य व विशाल आयोजन रखा गया है. दही हांडी फोड़ प्रतियोगिता में पुरुष गोविंदा टीम व महिला गोविंदा टीम भाग ले सकेंगे. जिसका रजिस्ट्रेशन समिति में गोबिंदाओं की टीम को कराना अनिवार्य होगा.
समिति के अध्यक्ष मुकेश काबरा ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम,द्वितीय,तृतिय पुरस्कार भी रखा गया है.
पुरुष गोविंदा के लिए
प्रथम पुरस्कार 100000/- रुपये द्वितीय पुरस्कार 41000/-रुपये तृतीय पुरस्कार 21000/- रुपये की राशि रखी गई है.
महिला गोविंदा के लिए प्रथम पुरस्कार 51000/- द्वितीय पुरस्कार 21000/-रुपये की राशि रखी गयी है.
इसके अलावा पुरुष व महिला गोबिंदा के प्रथम विजेता खिलाड़ियों को समिति की ओर से शील्ड भी दिया जाएगा.
दही हांडी प्रतियोगिता में कुछ नियम व शर्ते भी रहेगी.
जो सबसे कम समय में हांडी फोड़ेगा उसे क्रमवार प्रथम,द्वितीय और तृतीय पुरस्कार दिया जाएगा.
इस बार पूरी रांची कृष्ण मय हो जाएगी.
श्री कृष्ण जन्म उत्सव पर रंग बिरंगी पताकाओं और फूलों से आयोजन स्थल को सजाया जाएगा.
बाहर से अंतरराष्ट्रीय भजन गायकों द्वारा भजन संध्या का कार्यक्रम अभूतपूर्व होगा.
बाल गोपाल प्रतियोगिता एवं दही हाडी फोड़ो प्रतियोगिता का रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा.
हांडी फोड़ प्रतियोगिता का रजिस्ट्रेशन फॉर्म 14 अगस्त 2024 से प्राप्त होगा. फिरायलाल में केडिया साइकिल के राजेंद्र केडिया से स्टेशन रोड में पतंजलि में सतीश सिंहा के द्वारा प्राप्त किया जा सकेगा.
रजिस्ट्रेशन फॉर्म 24 अगस्त 2024 तक ही जमा लिए जाएंगे.
आयोजन समिति के संरक्षक संजय सेठ ने कहा कि यह आयोजन पूर्वी क्षेत्र का सबसे बड़ा जन्माष्टमी पर्व है.
हमारी संस्कृति ही हमारी धरोहर है.
इस अवसर पर श्री कृष्ण के कई बाल रूप की झांकियों का भी अवलोकन श्री कृष्ण भक्त आयोजन स्थल पर कर सकेंगे.
इस अवसर पर संरक्षक सी पी सिंह,अजय मारू सहित अध्यक्ष मुकेश काबरा ने भी प्रेस वार्ता को संबोधित किया. उन्होंने समिति के सदस्यों से नियमित बैठक कर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना पूर्ण योगदान सभी विभागीय संयोजकों से देने का आग्रह किया.
प्रेस वार्ता में मुख्यरूप से आयोजन समिति के संरक्षक व सह रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ,सी पी सिंह,अजय मारू,अध्यक्ष मुकेश काबरा,संयोजक कुणाल आजमानी,महासचिव रविन्द्र मोदी,रमेन्द्र कुमार,जवाहर तनेजा,प्रमोद सारस्वत,संजय पोद्दार,चंद्रकांत रायपत,कमलजीत सिंह शंटी,आशीष भाटिया,राम बांगड़,राज वर्मा,मनीष साहू,विषम सिंह,संतोष सेठ,सत्येंद्र सिंह गुड्डू,आनंद श्रीवास्तव,संजय जयसवाल,सतीश सिन्हा,नीरज चौधरी,ललन श्रीवास्तव,मनोज तिवारी,विपिन वर्मा,,राजीव सहाय,जुगल दरगढ़, ,मनीष लोधा,अमित चौधरी,नीतू सिंह,प्रतीक मोर,सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे .
रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने रांची के सभी नगर वासियों से आग्रह किया है कि जिनके भी घरों में कपड़े छोटे व पुराने हो गए हैं जिसे आप इस्तेमाल नहीं कर पहनना छोड़ दिए हैं, ऐसे में उन कपड़ों को धुलाकर,आयरन करा कर उसे अच्छी अवस्था में आप हमें दें. हम उन वस्त्रों को जरूरतमंदों को बाटेंगे,जिससे उनकी मदद होगी.
साथ ही साथ घर में रखी साहित्य की पुरानी किताबें,बच्चों के क्लास की पुस्तकें जो पढ़ने योग्य है. उसे भी आप हमें दें. हम उसे बच्चों,बुजर्गो के बीच वितरण कर उसका भी उपयोग करेंगे, इससे लोगों को लाभ भी प्राप्त होगा.
रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने रांची के सभी नगर वासियों से आग्रह किया कि आप सभी अपने अपने घरों में तिरंगा अवश्य फहराएं.
उन्होंने कहा कि कारगिल दिवस का 25 साल पूर्ण होने पर वीर सैनिकों के सम्मान में एक झांकी भी महोत्सव स्थल पर बनाई जाएगी.