JHARKHAND NEWS : CCL ने आयोजित की “उन्नत MS Office एवं AI ” पर कार्यशाला, डिजिटल दक्षता को मिला बढ़ावा

Edited By:  |
jharkhand news jharkhand news

रांची : सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल),रांची द्वारा शुक्रवार को एक दिवसीय तकनीकी कार्यशाला का आयोजन किया गया,जिसका केंद्र बिंदु था“उन्नत एमएस ऑफिस तथा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के व्यावहारिक अनुप्रयोग”. यह कार्यक्रम नराकास (उपक्रम),रांची के तत्वावधान में सीसीएल मुख्यालय के मानव संसाधन विकास विभाग स्थित प्रकाश सभागार में सम्पन्न हुआ.

कार्यशाला में रांची के विभिन्न केंद्रीय उपक्रमों से आए अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया. आयोजन का उद्देश्य था प्रतिभागियों को आधुनिक डिजिटल उपकरणों,विशेषकर एमएस ऑफिस के नवीनतम संस्करण और एआई आधारित तकनीकों की व्यावहारिक समझ प्रदान करना.

कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए सीसीएल के महाप्रबंधक (राजभाषा) संजय कुमार ठाकुर ने कहा कि डिजिटल युग में दक्षता तभी संभव है जब हम नवीनतम तकनीकों को अपनाएं और उनका व्यावहारिक प्रयोग सीखें. उन्होंने प्रतिभागियों से अपील की कि वे खुलकर प्रश्न पूछें और सीखने की इस प्रक्रिया में पूरी रुचि लें.

मुख्य प्रशिक्षक के रूप में कार्यशाला का संचालन आईटी क्षेत्र के वरिष्ठ विशेषज्ञ ओ.पी. अग्रवाल ने किया. अग्रवाल को कंप्यूटर शिक्षण का55वर्षों का अनुभव है और वे विंडोज,माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस,गूगल उत्पादों,साइबर सुरक्षा एवं तकनीकी क्षेत्र में हिन्दी के प्रयोग के लिए जाने जाते हैं. विशेष बात यह रही कि उन्हें माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स द्वारा प्रमाण-पत्र भी प्राप्त हुआ है.

कार्यक्रम में‘आस्क मी एनीथिंग’सत्र प्रतिभागियों के लिए बेहद उपयोगी रहा,जहां उन्होंने अपनी रोजमर्रा की कार्य संबंधी तकनीकी जिज्ञासाओं के समाधान प्राप्त किए. समापन के अवसर पर एक संक्षिप्त प्रतियोगिता आयोजित की गई,जिसमें विजयी प्रतिभागियों को उपहार देकर सम्मानित किया गया.

राजभाषा विभाग की इस पहल को प्रतिभागियों ने सराहा और इसे कार्यालयों में हिन्दी के डिजिटल उपयोग को प्रोत्साहन देने की दिशा में एक सार्थक कदम बताया. कार्यशाला के सफल आयोजन में ठाकुर,डॉ. दिविक दिवेश एवं पूरी राजभाषा टीम की सक्रियभूमिकारही.

रांची से सीनियर रिपोर्टर संतोष कुमार की रिपोर्ट--