JHARKHAND NEWS : जी. डी. गोयनका पब्लिक स्कूल पूर्णिया में कक्षा 6 से 8 के छात्रों हेतु ‘पेरेंट ओरिएंटेशन प्रोग्राम’ का सफल आयोजन
पूर्णिया : जी. डी. गोयनका पब्लिक स्कूल पूर्णिया के विशाल सभागृह में 29 मार्च 2025 को कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों हेतु एक ‘पेरेंट ओरिएंटेशन प्रोग्राम’ तथा पालक-शिक्षक सभा का भव्य आयोजन किया गया. इसका उद्येश्य विद्यार्थियों और अभिभावकों को स्कूल की शैक्षिक प्रणाली, पाठ्यक्रम और स्कूल की अन्य महत्वपूर्ण गतिविधियों से परिचित कराना था. कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की संचालिका व प्रधानाचार्या पुलोमा नंदी जी ने की, जिन्होंने अभिभावकों का सहर्ष स्वागत किया और कहा कि, "हमारे विद्यालय का मुख्य उद्देश्य न केवल छात्रों को अकादमिक दृष्टि से बेहतर बनाना है, बल्कि बच्चों के सर्वांगीन विकास की दिशा में भी निरंतर प्रयास करना है. इस प्रकार के कार्यक्रम में अभिभावकों और विद्यालय के बीच बेहतर संवाद स्थापित करने में मदद करते हैं."
विद्यालय के नन्हें बच्चों ने अपने मनमोहक नृत्य के द्वारा कार्यक्रम में पधारे अभिभावकों का स्वागत किया. तत्पश्चात विद्यालय की मिडल विंग अकादमिक समन्वयक रिचा आनंद ने अभिभावकों को विद्यालय की शुरू से अभी तक की यात्रा और प्रगति, शैक्षिक दृष्टिकोण, बच्चों के समग्र विकास, सह-पाठयक्रम गतिविधियाँ, छात्र कल्याण योजनाएँ, और अभिभावकों की भूमिका एवं आने वाले शैक्षिक सत्र के पाठ्यक्रम से सबको अवगत कराया और कई महत्वपूर्ण जानकारियाँ भी दी. विशेष रूप से, अभिभावकों को यह बताया कि कैसे वे अपने बच्चों की पढ़ाई में सक्रिय रूप से मदद कर सकते हैं और बच्चों की मानसिक और शारीरिक विकास हेतु क्या कदम उठाए जा सकते हैं.
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की काउंसलर द्वारा बच्चों के लिए समुपदेशन का क्या महत्व है इस पर भी मार्गदर्शन किया गया. इस बीच विद्यालय के उच्च विद्याविभुषित शिक्षकों का भी सभी से परिचय करवाया गया. उपस्थित सभी विद्यार्थी अपने शिक्षकों को देख ख़ुशी से झूम उठे और उनके मन में आनंद की लहरें दौड़ने लगी. विद्यालय की ड्रम-जैम टीम द्वारा एक बेहतरीन सुमधुर संगीत परफॉरमेंस की प्रस्तुति भी दी गई जिसने उपस्थित लोगों का मन जीत कर उनका मनोरंजन भी किया.
संचालिका व प्रधानाचार्या पुलोमा नंदी ने कहा कि, "हमारे लिए यह महत्वपूर्ण है कि अभिभावक और स्कूल मिलकर बच्चों के शैक्षिक, मानसिक, कौशल विकास और उनके सर्वांगीन विकास पर अपना योगदान दें. अपने बच्चों की तुलना औरों से मत करिए बल्कि बच्चों को खुला छोड़ उन्हें ख़ुशी से खुद अपना काम करने के लिए प्रोत्साहित कीजिए. इस प्रकार के ओरिएंटेशन कार्यक्रम अभिभावकों को स्कूल के दृष्टिकोण और कार्यक्रमों के बारे में स्पष्ट समझ प्रदान करने में मदद करते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि हम आने वाले नए शैक्षणिक सत्र से कक्षा 6 से आगे की कक्षाओं के लिए IIT Foundation course तथा कक्षा 11 से आगे की कक्षाओं के लिए JEE/NEET, CA Foundation course की शुरुआत कर रहे हैं ताकि यहाँ से पढ़ने वाला प्रत्येक छात्र अपने-अपने क्षेत्र में सफलता हासिल कर सके. "
विद्यालय के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर आभान्शु जैन जी ने भी अपने संबोधन में कहा कि, " अभिभावकों का समर्थन और समझ स्कूल के साथ मिलकर बच्चों की बेहतर प्रगति में मदद करता है. जी.डी. गोयनका पब्लिक स्कूल पूर्णिया बिहार का एकमात्र ऐसा स्कूल है जहाँ के प्रत्येक छात्र की दूर-दूर तक अपनी अलग पहचान है. यहाँ का प्रत्येक छात्र दिन पर दिन उन्नति के शिखर पर चढ़ रहा हैं." उन्होंने अभिभावकों को पालक-शिक्षक सभा के महत्त्व को भी सभी के बीच साझा किया.
कार्यक्रम के दौरान कक्षा 8 के विद्यार्थी एवं उनके अभिभावकों ने कंप्यूटर लैब जाकर सायिकैमेट्रिक असेसमेंट सेशन में हिस्सा लिया जहाँ उन्हें विद्यार्थियों के करियर के विषय में मार्गदर्शन किया गया.
इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे और उन्होंने अपने बच्चों की शिक्षा और विकास के बारे में विभिन्न शंकाओं का समाधान भी किया.विद्यालय प्रशासन ने इस कार्यक्रम को एक सफल पहल बताते हुए भविष्य में और अधिक ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बनाई है.
कार्यक्रम में विद्यालय के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर आभान्शु जैन,संचालिका व प्रधानाचार्या पुलोमा नंदी,एडमिन प्रमुख रजनी प्रसाद,उप प्रधानाचार्य राजकुमार दास,वरिष्ठ अकादमिक समन्वयक त्रिवेणी प्रसाद पाण्डेय,मिडिल विंग अकादमिक समन्वयक रिचा आनंद,समस्त अध्यापक-अध्यापिकाएँ,कक्षा 6-8 के छात्र-छात्राएं एवं उनके अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित थे.कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका अंकिता ने किया.कार्यक्रम के बाद बच्चों के अंतिम परीक्षा परिणाम का प्रगति पत्रक भी वितरित किया गया.सभी अभिभावक अपने-अपने पाल्यों की कक्षाओं की ओर बढ़ बच्चों के प्रगति पत्रक को देखने हेतु उत्साहित नजर आए.इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षकों ने कड़ी मेहनत की.
अंत में,विद्यालय के उप-प्रधानाचार्य राजकुमार दास जी ने सभी अभिभावकों को धन्यवाद देते हुए,उनके सहयोग की आशा व्यक्त की और कहा, "हम चाहते हैं कि अभिभावक और विद्यालय मिलकर बच्चों की समग्र शिक्षा में योगदान दें,ताकि वे बेहतर नागरिक बन सकें." यह कार्यक्रम अभिभावकों के लिए ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक रहा और अभिभावकों ने इसे बहुत सराहा.