JHARKHAND NEWS : पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने क्रिसमस के मौके पर पद्मश्री सिमोन उरांव से मिले, दी बधाई
रांची: पूर्व मंत्री सह प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने बुधवार को बेड़ो प्रखंड के गांवों का दौरा कर क्रिसमस के शुभ अवसर लोगों को शुभकामनाएं और बधाई दी. इस दौरान उन्होंने जलपुरुष पद्मश्री सिमोन उरांव के आवास पहुंचे और बीमार सिमोन उरांव से मिलकर उन्हें क्रिसमस की बधाई देते हुए फल व उपहार दी.
बंधु तिर्की ने सिमोन उरांव के स्वास्थ्य व बीमारी की उपचार के बारे में उनकी पत्नी बिरजीनिया उरांव,पुत्र एवं बहुओं से मिलकर जानकारी ली. उन्होंने कहा शीघ्र ही कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की उनसे मिलेंगी और सिंचाई के जल संचय, बाजार व्यवस्था व कृषि पर आपके अनुभव को साझा करेंगी.
पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने दौरे के क्रम में मृतक मजदूर यूनूस खान के जनाजे में शामिल हुए और उनके परिजनों को सांत्वना दी. वहीं मृतक के परिजनों ने बताया कि यूनुस बिहार के गोपालगंज में ईंट भट्ठा में मजदूरी का काम करता था. जहां उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई थी. इधर बंधु तिर्की ने परिजनों से कहा कि इस दुख की घड़ी में हम आपके साथ हैं.
उधर बीमार लाल गोबिंद नाथ शाहदेव व परिजनों से भी मिले और उनकी पत्नी पारो बाला देवी को उपचार के लिए आर्थिक सहायता की. वहीं परम्परागत मांदर वाद्ययंत्र बनाने वाले आर्थिक तंगी से गुजर कारीगर बंगाली महली से मिले और सहायता देने का आश्वासन दिया. इस मौके पर पार्टी के बुधराम बाड़ा, लाल विश्वनाथ सहदेव, मजबूल खान, जगरु उरांव, सोबराती खान, बलिया उरांव व नईमुद्दीन खान सहित कई लोग साथ में थे.