JHARKHAND NEWS : देवघर में ऑनलाइन पूजा के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी, जिला प्रशासन गंभीर
देवघर:बाबा मंदिर में ऑनलाइन पूजा के नाम पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं से करोड़ों रुपये की ठगी होने का मामला सामने आया है. इसकी शिकायत मिलने के बाद जिला प्रशासन जांच पड़ताल में जुट गई है.
मामले का खुलासा तब हुआ जब इस वेबसाइट से बुकिंग करा कर श्रद्धालु बाबा मंदिर पहुंचे. हैदराबाद से 5 यात्री देवघर बाबा मंदिर पहुंचे और ऑनलाइन साइट में दिये गये मोबाइल नंबर पर संपर्क साधा. संपर्क नहीं होने पर ये सभी यात्री मंदिर कंट्रोल रुम गये और बुकिंग के बारे में जानकारी दी. यात्रियों की ओर से दी गई जानकारी के बाद वहां मौजूद सभी व्यक्ति चौंक गये. मालूम हो कि बाबा मंदिर एवं पंडा धर्म रक्षिणी सभा की ओर से भी इस तरह की कोई व्यवस्था यहां नहीं है. इसकी शिकायत के बाद जब रजिस्टर्ड नंबर से कंट्रोल रुम में बैठे अधिकारियों ने वेबसाइट संचालक को फोन लगाया, तो संपर्क हो गया. उसे मंदिर कंट्रोल रुम में बुलाया गया. वेबसाइट का संचालक जसीडीह के अमरपुर मुहल्ले का रहनेवाला है.उसने पूरी बातों की जानकारी मंदिर प्रभारी को दी. इसके बाद उस व्यक्ति को दोबारा बुलाये जाने की बात कह कर भेज दिया गया. मामले में मंदिर प्रभारी सह एसडीएम ने कहा कि मामला गंभीर है प्राथमिकी करायी जायेगी.
बता दें कि फर्जी वेबसाइटdeoghar.in किसी शातिर द्वारा बनाया गया है जहाँ पर पिछले कई महीनों से बुकिंग हो रही है. अब तक 9 हज़ार से अधिक श्रद्धालुओं ने इस वेबसाइट के माध्यम से पूजा अर्चना और धार्मिक अनुष्ठान कराने के लिए बुकिंग की गई है जिससे इस वेबसाइट संचालक को लगभग साढ़े चार करोड़ रुपये प्राप्त हुआ है. कई महीनों से यह फर्जी वेबसाइट बाबा मंदिर के नाम से चल रहा है लेकिन इसकी भनक न तो जिला प्रशासन को हुई और ना ही मंदिर प्रबंधन को हुई है. अब मामला प्रकाश में आया है तो स्थानीय पुरोहित और लोग धार्मिक भावना के नाम पर फर्जीवारा करने वाले दोषियों पर सख्त कार्यवाई करने की मांग कर रहे हैं.
कई महीनों से फर्जी वेबसाइट के जरिये बाबा मंदिर में श्रद्धालु पूजा अर्चना करते आ रहे हैं लेकिन ध्यान किसी को नहीं पड़ा. फर्जी वेबसाइट से अपना कारोबार बढ़ा रहा संचालक को एक फ़ोन नहीं उठाना महंगा पड़ गया. वेबसाइट संचालक का भंडाफोड़ हो गया. जिला प्रशासन के सामने इस गोरखधंधे का मामला सामने आया तो मंदिर प्रशासक सह जिला उपायुक्त विशाल सागर ने फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों को ठगने वाले इस तरह के गिरोह को चिह्नित कर उन पर सख्त कार्रवाई का आदेश दिया है. उपायुक्त ने बताया कि बाबा मंदिर का ऐसा कोई वेबसाइट नहीं है जहाँ ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा उपलब्ध है. उपायुक्त ने इस तरह का फर्जी वेबसाइट ही नहीं सभी तरह का वैसा वेबसाइट जिसके माध्यम से बाबा मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान और पूजा अर्चना के लिए ऑनलाइन बुकिंग होती है सबकी जांच करने का निर्देश मंदिर प्रभारी सह सदर अनुमंडलाधिकारी रवि कुमार को दिया है. उपायुक्त ने इस तरह के डिजिटल ठगों से लोगों को सावधान रहने का आग्रह किया है. देर से ही सही जिला प्रशासन द्वारा फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों को ठगने वालों पर सख्त कार्यवाही का आदेश तो दिया ही है लेकिन जरूरत है इस तरह की फर्जीवाड़ा पर लगातार अपनी पैनी निगाह बनाने की.