JHARKHAND NEWS : चाईबासा पुलिस द्वारा पिल्लई हॉल " जन शिकायत समाधान कार्यक्रम " का आयोजन, DIG-SP हुए शामिल

Edited By:  |
jharkhand news jharkhand news

चाईबासा : पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक झारखण्ड के मार्गदर्शन में नागरिकों के शिकायतों का त्वरित एवं प्रभावकारी ढंग से निवारण हेतु पश्चिमी सिंहभूम, चाईबासा जिला में जिला स्तर पर "जन शिकायत समाधान कार्यक्रम" पिल्लई हॉल, चाईबासा में आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मॉनिटरिंग हेतु पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार मनोज रतन चौथे, पुलिस उप-महानिरीक्षक, सिंहभूम कोल्हान क्षेत्र, चाईबासा उपस्थित रहे. साथ ही आशुतोष शेखर, पुलिस अधीक्षक, पश्चिमी सिंहभूम, चाईबासा, सहायक पुलिस अधीक्षक (परीक्ष्यमान), चाईबासा, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर, चाईबासा, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), चाईबासा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर / चक्रधरपुर एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी, सदर के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे.

"जन शिकायत समाधान कार्यक्रम" का आरंभ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित करते हुए विभिन्न विषयों पर जागरूकता हेतु चर्चा की गई. पुलिस अधीक्षक,पश्चिमी सिंहभूम,चाईबासा एवं मुख्य अतिथि पुलिस उप-महानिरीक्षक,सिंहभूम (कोल्हान) क्षेत्र,चाईबासा द्वारा भी आमजनों को सम्बोधन के पश्चात् शिकायतों की सुनवाई एवं पंजीकरण शुरु किया गया. बुधवार को इस कार्यक्रम में समस्त चाईबासा जिला से प्राप्त शिकायत को पंजीकरण करते हुए प्राप्ति रसीद दिया गया तथा त्वरित कार्रवाई हेतु संबंधित थाना प्रभारी एवं वरीय पदाधिकारी को निर्देशित किया गया. मुख्य कार्यक्रम स्थल पिल्लई हॉल,चाईबासा में जन शिकायतों का पंजीकरण हेतु04स्टॉल लगाये गये.

पुलिस पब्लिक के बीच बेहतर संबंध स्थापित करने और आम जनता को सुरक्षा के साथ त्वरित न्याय और राहत दिलाना कार्यक्रम का उद्देश्य डीआईजी/ एसपी , डीआईजी मनोज रतन चौथे और एसपी आशुतोष शेखर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस पब्लिक के बीच बेहतर संबंध स्थापित करने और आम लोगों में पुलिस के प्रति अच्छी भावना को दर्शाने के लिए एवं लोगों को त्वरित न्याय और राहत दिलाने के लिए यह कार्यक्रम शुरू किया गया है. यह कार्यक्रम जिला स्तर पर शुरू हुआ है. अनुमंडल और सभी थाना स्तर पर भी शिकायत समाधान कार्यक्रम शुरू किया जाएगा. जहां लोग अपने-अपने शिकायतों का आवेदन देंगे और पुलिस पदाधिकारी उस शिकायतों,आवेदनों पर त्वरित निष्पादन करेंगे और शिकायतों का निष्पादन कर लोगों को न्याय दिलाएंगे. इससे पुलिस पब्लिक के बीच बेहतर संबंध स्थापित होंगे और लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ेगा साथ ही समस्याओं का निष्पादन भी होगा,छोटे बड़े मामलों जो कोर्ट कचहरी और जमीन आदि से संबंधित मामले हैं उस पर भी वरीय पदाधिकारी से सलाह मशविरा परिचर्चा कर थाना प्रभारी और पुलिस पदाधिकारी मामले का निष्पादन करेंगे. इस कार्यक्रम का उद्देश्य आम लोगों में पुलिस के प्रति बेहतर सोच और पुलिस पब्लिक के बीच बेहतर संबंध स्थापित करना है. लोगों को त्वरित और सुलभ न्याय राहत दिलाना है. समस्याओं का समाधान करना है और विधि व्यवस्था बेहतर करना है.

पुलिस आम लोगों के लिए रक्षक है. विधि व्यवस्था शांति और आम लोगों को सुरक्षा देने के लिए ही पुलिस कार्य करती है पुलिस से डरे नहीं,पुलिस से अपनी समस्याओं सूचनाओं का आदान-प्रदान करें. अपनी समस्याएं बताए,अपने आसपास और इलाके में कोई भी गलत कार्य हो रहा हो गलत कार्य किया जाता हो,गलत व्यक्ति,सामाजिक तत्व और किसी भी गलत कार्य की सूचना पुलिस को दे. पुलिस सूचना देने वालों का नाम गुप्त रखेगी. पुलिस आप लोगों के सुरक्षा के लिए है.

कार्यक्रम में एसडीओ सदर संदीप आलोक टोपनो,एसडीपीओ सदर वाहमन टूटी,सभी एसडीपीओ,इंस्पेक्टर,थाना प्रभारी,पुलिस पदाधिकारी,दरोगा,महिला,पुलिस जवान उपस्थित थे.

चाईबासा से राजीव सिंह की रिपोर्ट ---