JHARKHAND NEWS : गिरिडीह में मंत्री सुदिव्य कुमार ने सिद्धू कान्हो-सह-सावित्रीबाई फुले पुस्तकालय का किया उद्घाटन

Edited By:  |
Reported By:
jharkhand news jharkhand news

गिरिडीह : झारखंड के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने जिले के नगर निगम क्षेत्र के बस स्टैंड के समीप झिंझरी मोहल्ला में सिद्धू कान्हों-सह-सावित्रीबाई फुले पुस्तकालय का उद्घाटन किया. इस मौके पर डीसी नमन प्रियेश लकड़ा,डीडीसी स्मिता कुमारी,जिला शिक्षा पदाधिकारी वसीम अहमद समेत अन्य संबंधित अधिकारि मौजूद थे.

पुस्तकालय के उद्घाटन के बाद मंत्री सुदिव्य कुमार ने पुस्तकालय भवन का बारीकी से निरीक्षण किया. उन्होंने उपलब्ध किताबों को भी देखा. मंत्री ने बच्चों से किताब की जरुरत पर बातचीत की. उन्होंने वहां उपस्थित छात्र-छात्राओं से उनकी तैयारियों के बारे में जाना और आवश्यक सुझाव दिए.

इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि इस पुस्तकालय को आधुनिक सुविधायुक्त पुस्तकालय के रूप में विकसित किया जायेगा. इस पुस्तकालय में हर एक प्रकार की प्रतियोगिता परीक्षा की पुस्तकों समेत सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जायेगी.