JHARKHAND NEWS : लातेहार में भाजपा ने मंत्री हफिजुल के बयान के खिलाफ निकाला आक्रोश मार्च
लातेहार : झारखंड के मंत्री हफीजुल हसन के बयान के खिलाफ गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी लातेहार जिला इकाई के द्वारा जिला मुख्यालय के बाजारटांड से आक्रोश मार्च निकाला गया. इस आक्रोश मार्च का नेतृत्व भाजपा जिलाध्यक्ष पंकज सिंह ने किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से शामिल लातेहार विधायक प्रकाश राम ने कहा कि सरिया को कानून मानने वाले और देश के संविधान को दोयम दर्जा देने वाले मंत्री को राज्यपाल अविलंब बर्खास्त करें. उन्होंने कहा कि उनका बयान देश को, समाज को तोड़ने वाला है और संविधान को अपमान करने वाला है. जिसे हम कतई बर्दास्त नहीं करेंगे.
वहीं पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर उन्होंने कहा कि एक एक आतंकियों को चुनकर हमारी सरकार उन्हें मारेगी. इस मौके पर पूर्व विधायक हरिकृष्ण सिंह, जिला प्रभारी मुकेश निरंजन सिन्हा, रघुराज पांडेय, राजधानी प्रसाद यादव, रामदेव सिंह, राजीव रंजन पांडेय, अमलेश सिंह, रघुवीर यादव, छोटू राजा, आनंदी सिंह, बिष्णु गुप्ता के अलावा महिला नेत्री समेत बड़ी संख्या में भाजपाई शामिल थे. कार्यक्रम के उपरांत राज्यपाल के नाम उपायुक्त लातेहार को ज्ञापन सौंपा गया.