JHARKHAND NEWS : फर्जी फाइनेंस कंपनी ने लोन के नाम पर महिलाओं को लगाया चूना, 30 लाख से अधिक की ठगी

Edited By:  |
jharkhand news jharkhand news

BOKARO स्मॉल फाइनेंस कंपनी के द्वारा भोली भाली गरीब महिलाओं को लोन उपलब्ध कराने के नाम पर ग्रुप लीडर के द्वारा अंगूठा लगाकर 25 से 30 लाख रुपए लेकर भाग जाने का मामला सामने आया है। सभी पीड़ित महिलाएं झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले हैं, जो रेलवे फाटक के पास बस्ती में रहते हैं। महिला की ग्रुप लीडर जहीरा बेगम के द्वारा इस धोखाधड़ी के मामले को अंजाम दिया हैं, इस बात की जानकारी मिलने के बाद महिला समूह की सदस्यों के ऊपर बड़ी समस्या उत्पन्न हुई। वहीं बैंक के अधिकारी मौके पर पहुंचकर उनसे पैसे की मांग करने पर पीड़ित महिलाएं और उनके परिजनों ने बताया की जहीरा बेगम के द्वारा महिलाओं को बताया गया कि उनके नाम पर लोन सैंक्शन हुआ है।

जबकि इन लोगों ने लोन लेने से फिलहाल मना कर दिया, लेकिन आरोपी ने कहा कि अगर लोन नहीं लेना है तो तीन बार पोस्ट मशीन में अंगूठा लगाना होगा ताकि लोन कैंसिल हो जाए। पीड़ित महिलाओं से लोन कैंसल करने के नाम पर अंगूठा लगवाया और वह अपने झोपड़ी में रहने वाले घर को बेचकर फरार हो गई। पता चला कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है, समूह की ऐसी 25 से 30 महिलाएं हैं जिसे एक लाख रुपए से अधिक की ठगी की गई है। कुल रकम 30 से 35 लख रुपए बताई जा रही है। पीड़ित परिवार वालों ने प्रशासन से संबंधित फर्जी करने वाली महिला और बैंकर पर भी कार्रवाई करने की मांग की है, पीड़ितों का कहना है कि जब हम लोगों को अंगूठा लगाने के बाद बैंक के द्वारा पैसा नहीं दिया गया तो वह पैसे की वसूली करने का अधिकार कैसे रखते हैं।


Copy