JHARKHAND NEWS : झारखंड के पूर्व मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने फुटबॉल टूर्नामेंट मैच के समापन कार्यक्रम में हुए शामिल

Edited By:  |
jharkhand news jharkhand news

चतरा : राज्य के पूर्व मंत्री सत्यानंद भोक्ता एक दिवसीय दौरे पर सिमरिया के चाडरम खेल मैदान में स्व.तेजनारायण यादव एवं स्व.भुनेश्वर गोप के स्मृति में नवयुवक क्लब फुटबॉल टूर्नामेंट चाडरम के द्वारा आयोजित टूर्नामेंट मैच का फीता काटकर एवं फुटबॉल का किक मारकर समापन किया. उन्होंने इसके बाद सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर सभी को बधाई व हार्दिक शुभकामनाएं दी.

शुभारंभ मैच ब्राह्मना बनाम तुरी के बीच खेला गया. मैच समाप्ति के उपरांत सत्यानंद भोक्ता ने विजेता और उपविजेता टीमों को मेडल,शील्ड और पुरुस्कार राशि देकर सम्मानित किया. साथ ही सभी को संबोधित करते हुए कहा कि खेल हमारे मानव जीवन का एक अभिन्न अंग है. खिलाड़ियों को खेल ईमानदारी और मेहनत से खेलना चाहिए. समाज में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. बस उसे प्लेटफॉर्म के माध्यम से निखारने की जरूरत है. आज ग्रामीण इलाकों के कई खिलाड़ी अपने खेल के बदौलत देश विदेश में नाम रौशन कर रहे हैं. बुलंदियों को छू रहे हैं.

चतरा से संजय कुमार की रिपोर्ट—