JHARKHAND NEWS : रांची में इफको ने नैनो उर्वरक विक्रेता प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया आयोजन
रांची : राजधानी रांची में इफको ने नैनो उर्वरक विक्रेता प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया. होटल चौपाटी में आई एफ एफ डी सी रांची के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बुंडू, राहे, सोनाहातू, तमाड, रातू, बुढ़मू, बेडो एवं भरनो के 50 आई एफ एफ डी सी के उर्वरक विक्रेताओं ने भाग लिया.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मनोज झा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इफको देश की एक ऐसी सहकारी संस्था है जो किसानों की खेती कैसे सशक्त और लाभकारी हो के लिए सतत प्रयास करती है और इसी उद्देश्य के तहत इफको से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े सभी उर्वरक विक्रेताओं, किसानों का समय-समय से आधुनिक खेती में उपयोग होने वाले कृषि आदानों का महत्व एवं खेती में इसके प्रयोग के तरीके के बारे में जानकारी देने हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करती है. विगत वर्षों में इफको ने इफको नैनो उर्वरकों का ईज़ाद किया है जो आज की सघन और वैज्ञानिक खेती के लिए फ़सलों के पोषण का एक बहुत ही उपयोगी आदान है जो पारम्परिक यूरिया, डीएपी के प्रयोग को आधी कर लाभकारी खेती के साथ पर्यावरण,मिट्टी और जल को प्रदूषण मुक्त रखता है. आज आप सभी इन्हीं उर्वरकों का अपने विभिन्न फसलों के खेती में कब, कैसे,कितनी मात्रा में,और कैसे प्रयोग की जानकारी दी जाएगी.
डॉ. शशि भूषण समदर्शी राज्य विपणन प्रबंधक इफको झारखंड ने इफको नैनो यूरिया,इफको नैनो डीएपी के रबी फसल गेहूं,आलू,मक्का,सब्जी मटर में प्रयोग के बारे में जानकारी दी और सभी से निवेदन किया कि आप सभी अपने खेती को और लाभकारी और बेहतर बनाने के लिए इनका प्रयोग अवश्य करें. साथ ही विक्रेताओं से निवेदन किया कि सभी किसानों के खेतों तक पहुंचे और नैनो उर्वरकों के फायदे को फसलों में प्रदर्शन कर दिखाएं .
चंदन कुमार प्रबंधक इफको रांची ने सभी विक्रेताओं से संवाद कर कहा कि हम सभी मिलकर एक साथ काम करें और खेती में लागत कम करते हुए टिकाऊ और लाभकारी खेती कर कृषि और किसान को सशक्त बनाएं.
आई एफ एफ डी सी के अधिकारी सरोज झा ने उपस्थित प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापन किया.





