आदिवासी संगठनों का आज झारखंड बंद : सोमा मुंडा हत्याकांड का विरोध, मुख्य शूटर की गिरफ्तारी की मांग तेज

Edited By:  |
AADIWASI SANGHATHAN KA AAJ JHARKHAND BAND AADIWASI SANGHATHAN KA AAJ JHARKHAND BAND

रांची:सोमा मुंडा हत्याकांड के विरोध में आज झारखंड बंद बुलाया गया है.मुख्य शूटर की गिरफ्तारी की मांग कर रहे.आदिवासी संगठनसड़कों पर उतरकर विरोध जता रहे हैं.खूंटी,रांची समेत तमाम जिलों में बंद का व्यापक असर देखने को मिल रहा है. हालांकि,एंबुलेंस,अस्पताल,दवा दुकान समेत जरूरी सेवाएं बंद से मुक्त है. वहीं, बंद को देखते हुए कई स्कूलों में आज छुट्टी है.बता दें कि इस हत्याकांड मेंअब तक 7 आरोपी की गिरफ्तार हो चुकी है लेकिन,मुख्य शूटर पुलिस की गिरफ्त से अब भी बाहर है. वहीं, आदिवासी समाजपीड़ित परिवार के लिए मुआवजा और सुरक्षा की भी मांग कर रहे.