राजधानी में अपराधी बेखौफ : पटना में महिला की गला रेतकर हत्या, लूटपात का विरोध करने उतारा मौत के घाट

Edited By:  |
rajdhani mein apradhi bekhauf rajdhani mein apradhi bekhauf

पटना: राजधानी में बेखौफ अपराधियों ने एक बार फिर हत्या की वारदात को अंजाम दिया है. जहां 73 वर्षीय बुजुर्ग महिला की घरदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर करने का मामला सामने आया है. ताजा मामला शास्त्री नगर थाना क्षेत्र स्थितC-71A.Gकॉलोनी का है. जहां अज्ञात अपराधी घर में घुसकर पहले लूट की घटना को अंजाम दे रहा था. विरोध करने पर बुजुर्ग महिला पर धारदार हथियार से वार कर मौत के घाट उतार दिया. वहीं, महिला के गले से सोने की चेन और दो सोने की अंगूठी गायब है.फिलहाल घर में लगे सीसीटीवी कैमरा खंगालने में पुलिस जुट गई है. मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम भी मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.


पटना से विवेक कुमार रॉय की रिपोर्ट