JHARKHAND NEWS : धनबाद में लोहार विकास मंच द्वारा पिकनीक सह मिलन समारोह कार्यक्रम संपन्न

Edited By:  |
jharkhand news jharkhand news

धनबाद : जिले में लोहार विकास मंच द्वारा पिकनीक सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया. बिरसा मुंडा पार्क में आयोजित समारोह में पूरे झारखंड प्रदेश से लोहार वंशी एकजुट हुए. कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष लखी शर्मा ने विश्वकर्मा भगवान की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया.

कार्यक्रम में पलामू जिला से अध्यक्ष मनोज विश्वकर्मा,रांची से मनोज विश्वकर्मा,भेंडरा से गोपाल विश्वकर्मा,नरेश विश्वकर्मा,सरिया से सुधर विश्वकर्मा,राजधनवार से नीरस, मनोज शर्मा,संजय विश्वकर्मा, विजय विश्वकर्मा आदि आए हुए थे. कार्यक्रम का आयोजनकर्ता अध्यक्ष लखी शर्मा,अरविंद विश्वकर्मा,ओमकार शर्मा थे.

अध्यक्ष लखी शर्मा ने कहा कि इस मंच द्वारा इसी वर्ष कन्या विवाह का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि लोहार में एकता लाने की आवश्यकता है. इस समाज में अगर एकता आ जाए तो हम भी किसी से कम नहीं रहेंगे. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में नागेंद्र शर्मा,कुंदन विश्वकर्मा,रंजीत विश्वकर्मा,डॉ. ओपी विश्वकर्मा,दिलीप विश्वकर्मा एवंएच आर विश्वकर्मा आदि थे.

धनबाद से कुंदन कुमार की रिपोर्ट--