JHARKHAND NEWS : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, झारखंड द्वारा दो दिवसीय Sub Dermal Implant प्रशिक्षण संपन्न
रांची : झारखंड सरकार के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तत्वावधान में परिवार नियोजन कार्यक्रम के अंतर्गत Sub Dermal Implant का प्रथम बैच प्रशिक्षण आयोजित किया गया. बुधवार को दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ.
इस दो दिवसीए प्रशिक्षण में मेडिकल कॉलेज रिम्स, एसएमएनसीएच धनबाद, सदर अस्पताल जमशेदपुर, सदर अस्पताल सराईकेला से आए हुए प्रतिभागियों ने मास्टर प्रशिक्षक के रूप में प्रशिक्षण प्राप्त किया जो बाद में झारखंड के विभिन्न जिलों में इंप्लांट्स के लिए प्रशिक्षण देने का कार्य करेंगे.
प्रशिक्षण के दौरान41महिलाओं को सफलतापूर्वक इंप्लांट्स लगाया लाया जो की रांची शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आई थी.
प्रशिक्षण में डॉ. रोली सेठ, डॉ. सुनीता सिंघल एवं डॉ. अर्चना के द्वारा प्रभागियों को इंप्लांट्स के विषय में विस्तार से बताया गया.
प्रशिक्षण के अंत में डॉ. लाल मांझी–नोडल अधिकारी, IECसेल एवं डॉ. प्रभात–सिविल सर्जन,रांची ने प्रशिक्षकों को स्मृति-चिह्न देकर सम्मानित किया साथ ही भाग लिए प्रतिभागियों प्रशिक्षण में भाग लेने एवं प्रशिक्षण को सफल बनाने के लिए बधाई दी.
डॉ. प्रभात–सिविल सर्जन,रांची ने नयी परिवार नियोजन साधन इंप्लांट्स एवं एमपीए- एससी को रांची जिला सफलतापूर्वक स्टार्ट करने का आश्वासन दिया.
प्रशिक्षण के दौरान मुख्यतः डॉ. पुष्पा–राज्य नोडल अधिकारी (परिवार नियोजन सेल,प्रवीण सिंह–जिला कार्यक्रम प्रबंधक,गुंजन खलखो,नवल किशोर - - राज्य परिवार नियोजन सेल,एवं पी एस आई इंडिया की टीम,सदर अस्पताल रांची की टीम उपस्थित रहे .
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, झारखंड का यह प्रयास प्रदेश में परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ करने एवं स्वास्थ्य सेवा में नवीनतम तकनीकों के उपयोग को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा.
रांची से नैयर की रिपोर्ट--