मुठभेड़ में CRPF जवान घायल : चतरा के प्रतापपुर थाना के बिरमातकुम जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच चली सैकड़ो राउंड फायरिंग..
Edited By:
|
Updated :18 Sep, 2022, 07:04 PM(IST)
Reported By:
चतरा-बड़ी खबर झारखंड के चतरा से है जहां पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में crpf का एक जवान घायल हो गया है जिसे इलाज के लिए हेलीकॉप्टर के जरिए रांची भेजा गया है.
मिली जानकारी के अनुसार जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र के चतरा-पलामू सीमा पर स्थित बिरमातकुम जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई है जिसमें दोनो तरफ से सैकड़ों राउंड फायरिंग हुई है.नक्सलियों के फायरिंग में हुई सीआरपीएफ जवान चितरंजन कुमार घायल हो गया है,जिसे इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से रांची भेजा गया है.चितरंजन के पैर और कमर में गोली लगी है. मुठभेड़ स्थल पर दलबल के साथ पहुंचे एसपी राकेश रंजन, सीआरपीएफ 190 बटालियन के कमांडेंट मनोज कुमार व एसडीपीओ अविनाश कुमार ने सर्च अभियान चलाया.वहीं पुलिस की बढी तादाद के बाद नक्सली भाग निकले हैं. ।