झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने कहा : इस बार श्रावणी मेला में स्वास्थ्य विभाग की बेहतर रहेगी व्यवस्था

Edited By:  |
Reported By:
jharkhand ke swasthya mantri irfaan ansari ne kaha jharkhand ke swasthya mantri irfaan ansari ne kaha

देवघर: बाबानगरी मेंआगामी 11 जुलाई से मासव्यापी राजकीय श्रावणी मेला 2025 का आयोजन किया जाएगा. इस मेला में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी भूमिका रहती है. लाखों श्रद्धालु प्रतिदिन देवघर आते हैं. ऐसे में इनके स्वास्थ्य के प्रति विभाग गंभीर है.

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि इस बार श्रावणी मेला में स्वास्थ्य विभाग की ओर से बहुत बढ़िया व्यवस्था रहेगी. दवाई, एम्बुलेंस की मुकम्मल व्यवस्था, विशेषज्ञ डॉक्टर के अलावा नर्स की संख्या भी पिछले साल से ज्यादा होगी. देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले पर बोलते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पूरे राज्य में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है. सभी पीएचसी, सीएचसी एवं सदर अस्पताल में ऑक्सीजन,आइसोलेशन वार्ड तैयार है. किट भी उपलब्ध करा दिया गया है. कोई भी पॉजिटिव मिलने पर उनका समुचित इलाज किया जाएगा. खासकर एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति की गई है. जिनमे खांसी व बुखार के लक्षण दिखता है तो उनकी जांच की जा रही है. अगर पॉज़िटिव आया तो उनका समुचित इलाज भी किया जाएगा. वहीं कोरोना के लक्षण नहीं मिलने पर उचित इलाज कर घर भेज दिया जा रहा है. हालांकि केंद्र सरकार द्वारा कोरोना को लेकर कोई गाइडलाइन नहीं आने की बात कहते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इससे डरने की जरूरत नहीं है.