राष्ट्रीय महिला जूनियर हॉकी चैंपियनशिप का आगाज : पहले मैच में कर्नाटक की टीम ने बंगाल को 16-0 से रौंदा,झारखंड के सिमडेगा में आयोजित है चैंपियनशिप

Edited By:  |
Reported By:
JHARKHAND KE SIMDEGA ME RASTRIYA MAHIL JUNIOR CHAIMPIONSHIP KA AAGAJ JHARKHAND KE SIMDEGA ME RASTRIYA MAHIL JUNIOR CHAIMPIONSHIP KA AAGAJ

SIMDEGA:- सिमडेगा में 11 वें राष्ट्रीय जूनियर हॉकी महिला चैंपियनशिप का आगाज हो गया है। हॉकी चैंपियनशिप 20 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक सिमडेगा में खेला जाएगा। इसके तहत आज पहला मैच कर्नाटक और बंगाल की टीम के खेला गया। जहां कर्नाटक ने बंगाल को बुरी तरीके हराया।बता दें चैंपियनशिप के पहले मैच में कर्नाटक की टीम ने बंगाल की टीम को 16-00 से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया है। कर्नाटक की टीम की ओर से तीन खिलाड़ियों ने हैट्रिक गोल किए हैं।

सीएम हेमंत सोरेन भी प्रतियोगिता का लेगें आनंद

सीएम हेमंत सोरेन खेल का आनंद लेने सिमडेगा के मैदान में आएंगे।वे मैच देखने रांची से हेलीकॉप्टर के जरिए सिमडेगा स्थित खेल मैदान पहुंचेगें।इसके लिए अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में हेलीपैड का निर्माण कराया गया है। मुख्यमंत्री मैच का आनंद लेने से पहले 14 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले एस्ट्रोटर्फ काम्प्लेक्स का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद पार्वती शर्मा महिला कॉलेज मैदान में आयोजित कार्यक्रम में वाहनों को हरी झंडी दिखाएंगे। सीएम 100 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले योजनाओं का उदघाटन और शिलान्यास भी करेंगे।

झारखंड टीम को लीड करेंगी दीप्ती कुल्लू

हॉकी चैंपियनशिप में झारखंड टीम की कप्तान दीप्ति कुल्लू होंगी। इसी के साथ टीम में कल्याणी किंडो, रोपनी कुमारी, अमृता मिंज, निर्मला सोरेंग, महिमा टेटे, काजल बाड़ा, किरण बाड़ा, दीपिका सोरेंग, निक्की कुल्लू, एलिन डुंगडुंग, एली तिर्की, रश्मि होरो, प्रिया डुंगडुंग, देवकी कंडीर, प्रमोदनी लकड़ा, रजनी केरकेट्टा, निर्मला सोरेंग शामिल हैं। टीम की कोच प्रतिमा बरवा हैं।

हॉकी चैपियनशिप में 27 राज्यों की टीम शामिल

इस प्रतियोगिता में देश के 27 राज्यों की टीम हिस्सा लेंगी। विभिन्न प्रदेशों की 500 से ज्यादा खिलाड़ी इस मुकाबले में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी। 27 टीमों को ग्रुप में बांटा गया है। टीमों को आठ पूल में बांटा गया है।

पूल ए में झारखंड के साथ केरल, तमिलनाडु

पूल-बी में हरियाणा, असम, राजस्थान

पूल-सी में मिजोरम, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना

पूल-डी में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर

पूल-ई में महाराष्ट्र, दिल्ली और गुजरात

पूल-एफ में चंडीगढ़, बिहार, गोवा, जम्मू और कश्मीर

पूल-जी में ओड़िशा, छत्तीसगढ़, हिमाचल, मध्य प्रदेश

पूल-एच में कर्नाटक, पंजाब, पश्चिम बंगाल और लक्षद्वीप, पांडिचेरी