JHARKHAND ELECTION 2024 : गढ़वा में बाबूलाल मरांडी ने कहा-भाजपा की सरकार बनी तो झारखंड में लागू होगा UCC, आदिवासी समाज रहेगा बाहर
गढ़वा : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने पीएम नरेंद्र मोदी के गढ़वा में कार्यक्रम को लेकर रविवार को कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. प्रधानमंत्री 4 नवंबर को गढ़वा आ रहे हैं. कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण के बाद बाबूलाल मरांडी ने भाजपा प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय में कहा कि भाजपा की सरकार बनी तो झारखंड में यूसीसी लागू किया जाएगा जिससे आदिवासी समाज को बाहर रखा जाएगा.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने गृहमंत्री के द्वार जारी संकल्प पत्र की चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा ने पांच संकल्प झारखंड के लिए लिया है. इसमें पहली कैबिनेट में गोगो दीदी योजना लागू कर महिलाओं को सशक्तिकरण करने के लिए 2100 रु. प्रति माह खाता में देने, 500 में गैस सिलेंडर झारखंड के सभी परिवार को उपलब्ध कराने,त्योहार के मौके पर 1 साल में दो बार मुफ्त में गैस सिलेंडर देने का हमने संकल्प पत्र में वादा किया है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनी तो गरीबों को 21 लाख पक्के प्रधानमंत्री आवास उपलब्ध कराया जाएगा क्योंकि भाजपा चाहती है कि सबों को मकान उपलब्ध कराई जा सके.
उन्होंने कहा कि नौजवानों को झारखंड में खाली पड़े 287500 पदों पर नौकरी दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि 1 वर्ष के अंदर डेड़ लाख नौजवान को भाजपा की सरकार रोजगार देगी तथा शेष पड़े खाली पड़े पदों पर भी 5 साल के अंदर युवाओं को नौकरी दिया जाएगा. साथ ही 5 लाख निजी क्षेत्र में नौकरी दी जाएगी.
वहीं इस अवसर पर केंद्रीय कोयला राज्य मंत्री सतीश दुबे ने कहा कि गढ़वा की सभी सीटें हम जीतेंगे. मैं कुछ महीनों से क्षेत्र का भ्रमण कर रहा हूं. मुझे पूरा विश्वास है कि क्षेत्र की जनता बदलाव चाहती है. वहीं प्रत्याशी सतेंद्रनाथ तिवारी ने कहा कि हम यहां की जनता से अपील करते हैं कि अधिक से अधिक संख्या में लोग पहुंचे. उन्होंने कहा कि मोदी जी कोई बड़ा घोषणा करें ताकि पलायन यहां का रुक सके.