JHARKHAND CHUNAV : PM नरेंद्र मोदी ने गढ़वा में किया चुनावी सभा, कहा-झारखंड में बनेगी डबल इंजन की सरकार

Edited By:  |
Reported By:
jharkhand election 2024 jharkhand election 2024

गढ़वा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को झारखंड विधानसभा के पहले चरण में होनेवाली 43 सीटों पर चुनाव के लिए गढ़वा और चाईबासा में दो चुनावी सभा हेतु झारखंड पहुंचे हैं. पहली रैली गढ़वा के चेतना गांव स्थित मैदान में किया. कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत किया गया.

प्रधानमंत्री ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि झारखण्ड में विधानसभा का चुनाव है. हम सभी को मिलकर यहां भाजपा एनडीए के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार बनानी है. हर बूथ पर जाकर मेहनत करेंगे. आपका प्यार और उमंग देख रहा हूं, जितना भीड़ पंडाल में उससे अधिक भीड़ बाहर भी है. पीएम मोदी ने कहा झारखण्ड में एक ही गूंज है, रोटी बेटी और माटी की पुकार, झारखण्ड में भाजपा एनडीए की सरकार. उन्होंने कहा छठ के महापर्व का उत्साह भी चारों तरफ दिख रहा है. मैं छठी मईया से प्रार्थना करता हूं. सभी छठी वर्तियों को बधाई देता हूं. देश आज आजादी के सौ वर्ष पूरा कर रहा है. उन्होंने कहा कुछ लोग कहते थे, हमारी छाती पर झारखण्ड में बनेगा कुछ नेता उनकी गोदी में बैठ कर चले गए.

पीएम मोदी ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर राज्य सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि यहां के मुख्यमंत्री ,मंत्री,विधायक और सांसद सभी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. यहां के सांसद के ठिकानों से नोटों के पहाड़ मिले. इन्होंने तो आपके पानी के नल तक को नहीं छोड़ा.इन्होंने सरकार द्वारा भेजे गये पैसे को अपने जेब में भर लिया. प्रधानमंत्री ने कहा आज इनलोगों ने अफवाह फैलाने का धंधा बना रखा है. उनकी बातों में मत फंसना .उन्होंने झामुमो पर हमला करते हुए कहा कि उन्होंने पीएम किसान निधि अफवाह फैलाने का का म किया. हमने अकेले गढ़वा के किसानों के खाते में 6 सौ करोड़ रुपये भेजने का काम किया है. उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि इन्होंने हिमाचल प्रदेश में तबाह करके रख दिया है. उन्होंने अपील की है कि इनके घोषणाओं के झांसे में फंसे .

पीएम ने कहा बीते दस वर्षो में झारखण्ड को देश को दूसरे हिस्से से जोड़ने वाली सड़कों को बढ़ाया जा रहा है. झारखण्ड को 12 आधुनिक ट्रेनें दी गई है. झारखण्ड वालों को सस्ती गैस पहुंच रहा है. केंद्र सरकार हर कोशिश कर रहा है. यह तब है जब झारखण्ड में जेएमएम की सरकार ने विकास में रोड़े अटकाने का काम कर रही है. हम झारखण्ड के विकास करने के लिए ताकत से काम कर रहे हैं. जब झारखण्ड में डबल इंजन की सरकार बनाएंगे तो और विकास होगा. भाजपा गारंटी के साथ चुनावी मैदान में उत्तरी है. हम झारखण्ड भाजपा को बधाई देता हूं कि उन्होंने शानदार संकल्प जारी किया है. ये संकल्प रोटी बेटी और माटी के लिए समर्पित है. गोगो दीदी योजना हर महीने माताओं और बहनों को 21 सौ रूपए मिलेंगे. मेरी गरीब परिवार को मुफ्त कनेक्शन दिए हैं. झारखण्ड में सरकार बनने के बाद 5 सौ रूपए में सिलेंडर देगी. रक्षाबंधन और दीपावली पर दो मुफ्त सिलेंडर मिलेंगे.