JHARKHAND ELECTION 2024 : लोहरदगा में चुनाव को लेकर DIG अनूप बिरथरे ने पुलिस अधिकारियों के साथ की बैठक, दिये निर्देश
लोहरदगा : झारखंड में विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा को लेकर शुक्रवार को रांची रेंज के डीआईजी अनूप बिरथरे लोहरदगा पहुंचे. लोहरदगा एसपी कार्यालय में डीआईजी ने एसपी हारिस बिन जमां,एसडीपीओ श्रद्धा केरकेट्टा,डीएसपी मुख्यालय समीर तिर्की,सीआरपीएफ158बटालियन के कमांडेंट के साथ-साथ अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान सुरक्षा बलों की आवश्यकता,नक्सल विरोधी अभियान,मतदान केंद्रों की सुरक्षा,मतदान केंद्र तक पहुंच पथ की सुरक्षा और भयमुक्त चुनाव को लेकर पुलिस अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया.
इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए डीआईजी ने कहा कि लोहरदगा में विधानसभा की तैयारियों को लेकर समीक्षा की गई है. लोहरदगा में अब तक लगभग 2 करोड़ रुपये के सामान की जब्ती हुई है. इसमें अवैध खनिज,अवैध शराब,कैश,नशे का सामान,अवैध हथियार शामिल हैं. लाइसेंसी हथियारों को जमा कराया गया है. उन्होंने कहा कि लोहरदगा में चुनाव में नक्सलवाद सबसे बड़ी चुनौती है. चाहे वह जोबांग थाना क्षेत्र हो,कुडू थाना क्षेत्र हो,पेशरार और किस्को थाना थाना क्षेत्र हो. लोहरदगा जिले में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराया जाएगा.