JHARKHAND ELECTION 2024 : साहेबगंज में डिस्पैच सेंटर से मतदान कर्मी EVM व चुनाव सामग्री के साथ गंतव्य स्थल के लिए रवाना
साहेबगंज :झारखंड में20नवंबर को होने वाले द्वितीय चरण के विधानसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को राजमहल,बोरियो व बरहेट विधानसभा क्षेत्र के लिए मतदान कर्मी साहेबगंज पुलिस लाइन में बनाए गए डिस्पैच सेंटर से ईवीएम और मतदान सामग्री के साथ अपने अपने निर्धारित मतदान केंद्र की ओर रवाना हो गए.
विधानसभा वार बनाए गए अलग-अलग टेंट में एक साथ एक टेबल से सामग्री प्राप्ति के बाद सभी मतदान कर्मी प्रशासन द्वारा बनाए गए वाहन कोषांग से तय वाहनों में सवार होकर अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान कर गए. मतदान कर्मियों ने गंतव्य की ओर रवाना होते समय जिला प्रशासन द्वारा मुहैया कराए गए सुविधा और अन्य व्यवस्थाओं की पूरी प्रशंसा की. मतदानकर्मियों ने कहा कि हम मतदान कर्मियों के लिए मतदान बूथ की क्रम संख्या के साथ एक टेबल पर एक ही साथ सामग्री उपलब्ध करा दिया गया था. भोजन, पानी आदि की व्यवस्था भी टेबल पर ही मुहैया करा दिया गया था जिससे हमलोगों को इधर-उधर भटकना नहीं पड़ा.
साहेबगंज से अरबिन्द ठाकुर की रिपोर्ट---