JHARKHAND ELECTION 2024 : असम के CM हिमंता बिस्वा सरमा पहुंचे चाईबासा, भाजपा कार्यकर्ताओं में फूंकी जान

Edited By:  |
jharkhand election 2024 jharkhand election 2024

चाईबासा : झारखंड के विधानसभा चुनाव सह प्रभारी एवं असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा बुधवार को चाईबासा पहुंचे. उन्होंने चाईबासा प्रत्याशी गीता बलमुचू के चुनावी कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 4 नवंबर को चाईबासा के टाटा कॉलेज मैदान में प्रस्तावित विशाल और भव्य कार्यक्रम को लेकर पार्टी पदाधिकारी के साथ बैठक की एवं कोल्हान फतह की रणनीति बनाई. हिमंता बिस्वा सरमा लगभग आधे घंटे तक पार्टी के पदाधिकारियों एवं प्रत्याशियों के साथ बैठक की एवं चुनाव की तैयारियों, कोल्हान में अधिक से अधिक सीटें जीतने और कोल्हान फतह पर चर्चा की.

बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि वह चाईबासा आए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 4 नवंबर को चाईबासा में कार्यक्रम है जिसकी तैयारी को लेकर यहां आए हैं. यहां आने के बाद दो तीन अच्छी खबरें मिली है. जगन्नाथपुर से भाजपा के बागी प्रत्याशी मंगल सिंह गिलुवा, मझगांव से जयपाल कुंकल और मनोहरपुर से गुरुचरण नायक ने अपना नामांकन पर्चा वापस ले लिया है और पार्टी एवं गठबंधन के प्रत्याशी को जीताने का काम करेंगे.

* भाजपा की सरकार बनेगी तो सरना धर्म कोड लागू होगा

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि इस बार पूरे ताकत व एकजुटता के साथ हम लोग चुनाव लड़ रहे हैं और चाईबासा की सभी सीटों पर जीत दर्ज करेंगे. सरना भाजपा की सरकार बनेगी तो सरना धर्म कोड लागू करेंगे के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि सरना धर्म कोड पूर्व में लागू था,मगर इसको कांग्रेस ने समाप्त कर दिया है. जब से भाजपा की सरकार बनी है तब से कोई सेंसेक्स नहीं आया है. सरना धर्म कोड लागू नहीं होने के लिए सबसे जिम्मेदार कांग्रेस है,सरना धर्म को लागू नहीं होने के लिए कांग्रेस विलेन है.

हो भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल होगा

हो आदिवासी बहुल क्षेत्र होने और हो भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल करने के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि हो भाषा को संविधान की सूची में हम लोग शामिल जरूर करेंगे. भाजपा की सरकार बनेगी तो हो भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल किया जाएगा और यह हमारे चुनावी घोषणा पत्र में भी यह शामिल होगा. हो भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने के लिए वार्तालाप चल रहा है. पिछले दिनों गृह मंत्री से भी आदिवासी समाज के लोगों के साथ मुलाकात हुई है और चर्चा हुई है.

इस बार कोल्हान की सभी सीटें जीतेंगे

कोल्हान में भाजपा की एक भी सीट नहीं होने के प्रश्न पर असम के सीएम ने कहा कि कोई बात नहीं है कभी-कभी सचिन तेंदुलकर भी जीरो पर भी आउट होता है और कभी छक्का,सेंचुरी मारता है. पिछला 2019 के चुनाव में हम लोग जीरो पर आउट हो गए. इस बार सेंचुरी मारेंगे,कोल्हान के सभी सीट जीतेंगे.

चुनाव के बाद तय होगा कौन होगा मुख्यमंत्री,इधर भाजपा के मुख्यमंत्री का शपथ होगा, उसी दिन सीजीएल एक्जाम कैंसिल होगा और गो-गो दीदी योजना शुरू होगा

भाजपा में मुख्यमंत्री का चेहरा कौन हुआ के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि यह हमलोग अभी तय नहीं किए हैं,ओड़िशा में हम लोगों ने मोहन मांझी के मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा नहीं की थी,मोहन मांझी अच्छा मुख्यमंत्री बने. यहां भी हमलोग चाहेंगे कि अच्छा मुख्यमंत्री बने. भाजपा की सरकार बनेगी तो मुख्यमंत्री वहां शपथ लेंगे और उसी दिन सीजीएल का एग्जाम कैंसिल होगा और गोगो दीदी योजना शुरू हो जाएगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी मालिक नहीं जनता के सेवक हैं

कोल्हान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विगत लोकसभा व विधानसभा चुनाव में चुनावी सभा को संबोधित कर चुके हैं मगर भाजपा को वह सफलता नहीं मिली है इस पर प्रश्न पर उन्होंने कहा कि सफलता तो यहां के लोग जनता जनार्दन दिलाएंगे,मोदी जी मालिक तो नहीं है,मोदी जी तो सेवक हैं वह आपसे समर्थन मांगने आएंगे,मोदी जी मालिक नहीं है सेवक हैं और जनता जनार्दन से मिलने,भाजपा को जीतने के लिए आप लोगों के बीच आ रहे हैं.

पूरे देश में आदिवासियों के लिए एक कानून बने और सभी राज्यों में लागू हो

आवासियों को आदिवासी का दर्जा नहीं मिलने के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि इस पर उन्होंने मुख्यमंत्री को तीन बार पत्र लिखा है कि जो राज्य और सीमा की जो बाध्यता और प्रतिबंध है उसे खत्म कर दिया जाए. सब लोग मिलकर प्रयास करें और जो पाबंदियां है उसे खत्म कर पूरे देश भर के आदिवासियों को आदिवासी का दर्जा मिले,लाभ मिले. झारखंड के आदिवासियों को भी असम में आदिवासी का दर्जा मिले,असम के आदिवासी को भी झारखंड में आदिवासी का दर्जा मिले और राज्य की बाध्यता खत्म हो पूरे देश के लिए एक कानून बने और लागू हो,बिहार,बंगाल,उड़ीसा,छत्तीसगढ़,असम का समस्या समाप्त हो जाएगा सब कोई आदिवासी बन जाएगा आदिवासी जाति का प्रमाण पत्र मिलेगा,लाभ मिलेगा.

मुख्यमंत्री की पत्नी कल्पना सोरेन को आदिवासी का दर्जा नहीं मिला

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन उड़ीसा से हैं मगर कल्पना सोरेन को आदिवासी का दर्जा मिला क्या?कम से कम मुख्यमंत्री के परिवार के सभी लोगों को तो आदिवासी का दर्जा मिलना चाहिए,पूरे देश भर में, सभी राज्यों के आदिवासियों को आदिवासियों का दर्जा मिले,लाभ मिले इसके लिए सब लोग मिलजुल कर कम करें और कानून बनाएं.

झारखंड में एनडीए की बहुमत की सरकार बनाना हमारा लक्ष्य

झरखंड में कितने सीटों पर जीतने का टारगेट है. इस पर उन्होंने कहा कि टारगेट फिक्स नहीं किया हूं अधिक से अधिक सीट जीतकर भाजपा,एनडीए की बहुमत की सरकार,अच्छी सरकार बनाना हमारा लक्ष्य और प्राथमिकता है. मौके पर मुख्य रूप से भाजपा के राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, दीपक प्रकाश,चाईबासा से भाजपा प्रत्याशी गीता बलमुचू,मझगांव से भाजपा प्रत्याशी बड़कुवर गागराई,चक्रधरपुर प्रत्याशी शशि भूषण सामड,गृह पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा सहित चुनाव प्रभारी,चुनाव संयोजक,जिला भर के पार्टी के पदाधिकारी उपस्थित थे.

नाराज जिप अध्यक्ष लालमुनी को मनाने पहुंचे

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा हेलीकॉप्टर से रांची से चाईबासा फुटबॉल मैदान पहुंचे जहां भाजपा नेताओं एवं प्रत्याशियों ने उनका स्वागत किया. इसके बाद वह सीधे पार्टी कार्यालय पहुंचे .पार्टी कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की तैयारी और चुनाव की तैयारी का जायजा लिया. इसके बाद टिकट नहीं मिलने से नाराज और पार्टी से इस्तीफा देने वाली पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष लालमुनी पूर्ति के टाटा रोड स्थित घर गए और नाराजगी को दूर कर पार्टी में वापस कराया. इसके बाद असम के मुख्यमंत्री गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लेने घाटशिला चले गए.

चाईबासा से राजीव सिंह की रिपोर्ट----