JHARKHAND ELECTION 2024 : झामुमो प्रत्याशी दीपक बिरुआ ने कार्यकर्ताओं को चुनाव की तैयारी में जुटने का किया आह्वान

Edited By:  |
jharkhand election 2024 jharkhand election 2024

चाईबासा : झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए चाईबासा विधानसभा क्षेत्र के झामुमो प्रत्याशी सह मंत्री दीपक बिरुआ ने सोमवार को सदर प्रखंड के सरनाडीह मतकमहातु में झामुमो सदर प्रखंड कमेटी के पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने झामुमो कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया. उन्होंने चुनावी रणनीति पर चर्चा करते हुए कई दिशा निर्देश दिए.

मंत्री सह झामुमो प्रत्याशी दीपक बिरुआ ने कहा कि झामुमो की हेमंत सरकार ने महिलाओं की सशक्तिकरण को लेकर मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, अबुआ आवास योजना, सर्वजन पेंशन समेत कई योजनाएं धरातल पर उतारी है. अब 18 वर्ष की उम्र से ही युवतियों को भी प्रोत्साहन राशि मिलना शुरू हो जाएगी. जबकि हेमंत सोरेन सरकार ने पहले ही 21 से 49 एवं 50 साल से ही महिलाओं को पेंशन से जोड़ने का काम कर चुकी है. झारखंड सरकार ने प्रत्येक उपभोक्ताओं को 200 यूनिट बिजली मुफ्त दे रही है. बकाया बिजली बिल भी माफ कराया. ऐसे अनेकों अनेक कल्याणकारी योजनाओं से लाखों लोगों को आच्छादित किया गया है. लाखों लोग जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेकर आगे बढ़ रहे हैं. लेकिन भाजपा के लोग यहां के जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे जुमलेबाज व ठगबाजों से सजग और सतर्क रहने की जरुरत है.

झामुमो प्रत्याशी दीपक बिरुवा ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार के द्वारा किए गए विकास कार्यों को लेकर झामुमो कार्यकर्ता गांव- गांव जाकर हर घर से संपर्क करें. उन्होंने कहा कि आगामी कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए सभी कार्यकर्ता जुट जाएं. झामुमो ही ऐसा राजनैतिक दल है जिसमें बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं का सम्मान किया जाता है. कहा कि चुनावी बिगुल बज चुका है. सभी कार्यकर्ता आने वाले चुनाव के लिए अभी से कमर कस लें. मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सतीश सुंडी,चंद्रमोहन देवगम,सुमी पूर्ति,मोनिका बोयपाई,चांदमुनी पूर्ति,अनिता पूर्ति,डुबलिया बारी,माना कुदादा,राजू सुन्डी, समेत अन्य उपस्थित थे.

चाईबासा से राजीव सिंह की रिपोर्ट-----