JHARKHAND ELECTION 2024 : लातेहार में कल्पना सोरेन का BJP पर हमला, कहा-भाजपा सिर्फ वोट लेने का करती है काम
लातेहार : झारखंड विधानसभा चुनाव का बिगुल बजा हुआ है. ऐसे में झारखंड की वर्तमान सरकार भी विगत पांच वर्षों के क्रिया कलाप को जनता के समक्ष रखकर वोट में तब्दील करने की कवायद शुरु कर दी है. ऐसे ही एक कार्य को लेकर जेएमएम का स्टार प्रचारक सह गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने चुनावी सभा को संबोधित करने लातेहार जिले के चंदवा थाना अंतर्गत ग्रामीण इलाके में स्थित जमीरा पहुंची. सभा स्थल पहुंचने पर कल्पना सोरेन का कार्यकर्ताओं ने पारंपरिक रूप से जोरदार स्वागत किया. इस दौरान समर्थक फूलमाला भी पहनाया. उन्होंने मंचासीन होने के साथ जनता को अभिनंदन किया. इसके बाद सभा को संबोधित करते हुए हेमंत सरकार द्वारा किये गये कार्यों को बखान की.
कल्पना सोरेन ने चुनावी सभा में भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा सिर्फ और सिर्फ वोट लेने का कार्य करती है. उन्होंने कहा कि हिन्दू, मुस्लिम और अगड़ा पिछड़ा को लड़ाने का काम करती है. उन्होंने कहा कि अगर 2024 में हेमंत सोरेन को मजबूत नहीं किया तो वर्तमान में जारी सभी कल्याणकारी योजनाओं को भाजपा काटने का काम करेगी. कल्पना सोरेन ने कहा कि भाजपा को झारखंड के खजाना से मतलब है. यह सरकार सिर्फ पूंजीपतियों की सरकार है. वहीं कल्पना सोरेन के संबोधन के दौरान जनता ने ताली बजाकर हौसला अफजाई की. वहीं लातेहार प्रत्याशी सह शिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम ने अपने संबोधन में कोरोना काल का जिक्र किया. वहीं भाजपा पर षड्यंत्र करने का आरोप लगाया.