JHARKHAND ELECTION 2024 : बेंगाबाद में चंपाई सोरेन ने किया चुनावी सभा, प्रत्याशी मुनिया देवी के पक्ष में मांगा वोट
गिरिडीह : पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन रविवार को गांडेय सीट की भाजपा प्रत्याशी मुनिया देवी के पक्ष में चुनावी सभा किया. बेंगाबाद के पेसराटांड़ मैदान में आयोजित जनसभा में उनके साथ प्रत्याशी मुनिया देवी, भाजपा नेता प्रवीण चौधरी समेत कई भाजपा नेता मौजूद थे.
चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने सीएम हेमंत सोरेन और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि वोट बैंक बनाने के लिए हेमंत सरकार बांग्लादेशी घुसपैठियों को सोना मेहमान बना लेगी.कैसे संथाल परगना है उसका आदिवासी जनसंख्या घट गया. मूलवासी का जनसंख्या घट गया. बांग्लादेसी,घुसपैठियों का जनसंख्या बढ़ गया. इसलिए आज झारखंड को बचाना है. सिद्धू कान्हू की धरती को बचाना है. संथाल परगना धरती को बचाना है तो कमल छाप पर वोट देकर झारखंड के सम्मान को बचाना है. भ्रष्टाचार को रोकना है तो कमल छाप पर वोट दे के बचाना है. भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में देश में केंद्र सरकार बना और अटल बिहारी बाजपेई ने झारखंड को राज्य का दर्जा दिलाया. उन्होंने गांडेय से भाजपा प्रत्याशी मुनिया देवी को वोट देने की अपील की.इधर जनसभा को गांडेय की भाजपा प्रत्याशी मुनिया देवी ने भी संबोधित किया.