JHARKHAND ELECTION 2024 : BJP प्रत्याशी सीता सोरेन की बेटियों ने इरफान अंसारी के खिलाफ SC-ST थाने में दिया आवेदन

Edited By:  |
Reported By:
jharkhand election 2024 jharkhand election 2024

जामताड़ा: भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन पर आपत्तिजनक बयान मामले में उनकी पुत्री जयश्री और विजयश्री ने अनुसूचित जाति एवं जनजाति थाना जामताड़ा में आवेदन देकर शिकायत किया है. आवेदन में उनके चरित्र पर लांछन लगाने जैसा गंभीर आरोप है. दिशमगुरु शिबू सोरेन की दोनों पौत्रियों ने आवेदन के साथ पेन ड्राईव संलग्न की है. इसमें सोसल मीडिया समाचार का जिक्र है.

सविनय निवेदन यह है कि मैं जयश्री सोरेन पिता स्व० दुर्गा सोरेन एवं सीता मुर्मू निवासी रेड क्रॉस के नजदीक,मोहराबादी मैदान,थाना लालपुर,जिला रांची,झारखण्ड की निवासी हूँ. मेरी माँ सीता मुर्मू जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी हैं तथा उनकी प्रतिद्‌वंदिता वहां के वर्तमान विधायक इरफान अंसारी,पिता फुरकान अंसारी,थाना एवं जिला जामताड़ा से है. मैं और मेरा परिवार अनुसूचित जनजाति के अंतर्गत संथाल जाति से संबंधित हैं जबकि इरफान अंसारी मुसलमान हैं तथा दबंग एवं आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं. दिनांक 27/10/2024 को एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू अपलोड किया गया,जिसमें इरफान अंसारी ने हाल में ही मेरी माँ सीता मुर्मू को रिजेक्ट माल जैसे अभद्र शब्द का प्रयोग कर उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया था. उसी के बारे में स्पष्टीकरण देते हुए पुनः इरफान अंसारी ने सोशल मीडिया पर मेरी मां के बारे में बयान दिया कि विधानसभा अध्यक्ष रवीन्द्रनाथ महतो ने उन्हें बताया है कि उनके 19 वर्षीय बेटे की सीता मुर्मू की दो पुत्रियों ने फंसाया है. इसलिए उन लोगों से बच के रहिए. यह पोस्ट देखने के बाद सार्वजनिक रूप से समाज एवं परिवार के कड़े लोगों ने मुझे एवं मेरे परिवार के सदस्यों को सूचित किया तथा मैं एवं मेरी बहन एवं मां ने भी अपने को अपमानित महसूस किया,जिससे हमारी सामाजिक प्रतिष्ठा भी धूमिल हुई. यह बयान जानबूझकर सोची समझी आपराधिक साजिश के तहत एक अनुसूचित जनजाति के महिला की छवि धूमिल करने तथा सामाजिक रूप से अपमानित करने के उद्‌द्देश्य से दिया गया है तथा इसके लिए इरफान अंसारी के विरु‌द्ध कठोर कानूनी कार्रवाई करने की आवश्यकता है.