JHARKHAND ELECTION 2024 : झामुमो प्रत्याशी बैद्यनाथ राम ने लातेहार के चंदवा में किया चुनावी कार्यालय का उद्घाटन

Edited By:  |
Reported By:
jharkhand election 2024 jharkhand election 2024

लातेहार : झामुमो प्रत्याशी सह मंत्री बैद्यनाथ राम ने लातेहार विभानसभा अंतर्गत चंदवा प्रखंड में जेएमएम का चुनावी कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया. इस दौरान शिक्षा मंत्री सह प्रत्याशी बैद्यनाथ राम ने भाजपा पर जमकर हमला बोलते हुए झारखंड की जनता के छलने का आरोप लगाया.

बैद्यनाथ राम ने कहा कि लाभकारी व कल्याणकारी अबुआ आवास योजना से भाजपा को दर्द हो रहा है. उन्होंने केन्द्र सरकार पर भी आरोप लगाया कि वर्ष 2022 से पेन्शन की राशि तक उपलब्ध नहीं कराया गया है जबकि अब लोक लुभावन संकल्प पत्र जारी किया गया है. उन्होंने कहा कि जनता सब जानती है. इस बार भी जेएमएम के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार दुबारा बनाने के लिए जनता आतुर है. इस मौके पर जिलाध्यक्ष लाल मोती नाथ शाहदेव समेत गठबंधन के कई लोग उपस्थित रहे.