JHARKHAND ELECTION 2024 : गिरिडीह के 6 सीटों पर कुल 86 प्रत्याशी चुनावी मैदान में, DC ने दी जानकारी
गिरिडीह : झारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा और पुलिस अधीक्षक डॉ. विमल कुमार ने समाहरणालय सभागार में प्रेस वार्ता कर नाम वापसी व निर्वाचन से संबंधित अन्य जानकारी साझा किया. इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने विधानसभा चुनाव में सभी योग्य अभ्यर्थियों की सूची और उनको आवंटित चुनाव चिह्न की जानकारी दी.
बता दें कि गिरिडीह जिला के सभी 6 विधानसभा सीट के उम्मीदवार की तस्वीर साफ हो गई है. जिला निर्वाचन से जो जानकारी मिली है उसके अनुसार गिरिडीह के 6 विधानसभा क्षेत्र में कुल प्रत्याशियों की संख्या86है.28धनवार विधानसभा से24प्रत्याशी,29बगोदर विधानसभा से13प्रत्याशी,30जमुआ से8प्रत्याशी,31गांडेय से15प्रत्याशी,32गिरिडीह से14प्रत्याशी,33डुमरी से12प्रत्याशी मैदान में है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने का अनुरोध किया है.