JHARKHAND ELECTION 2024 : BJP प्रत्याशी गमालियल हेम्ब्रम ने बरहेट से किया नामांकन, कहा-इस बार कमल खिलना तय
साहेबगंज : विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी गमालियल हेम्ब्रम ने मंगलवार को बरहेट सुरक्षित विधानसभा सीट के लिए नामांकन पत्र भरा. उन्होंने दो सेट में अपना नामांकन पर्चा निर्वाचित पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता गौतम कुमार भगत के समक्ष दाखिल किया. अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित बरहेट विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को वोटिंग होगी.
नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद मीडिया से बात करते हुए भाजपा प्रत्याशी गमालियल हेंब्रम ने कहा कि बारिश हो चुकी है, कीचड़ भी हो गया है, बस इसमें कमल खिलने की तैयारी है. इस बार चुनाव में बरहेट विधानसभा सीट पर कमल का खिलना तय है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता के भरोसे जीत के प्रति वे पूरी तरह से आस्वस्त हैं. उनके सामने बहुत बड़ी चुनौती है. लेकिन उन चुनौतियों के सामने बरहेट विधानसभा क्षेत्र की जनता खड़ी है.
भाजपा प्रत्याशी गमालियल हेम्ब्रम ने कहा कि चुनाव में टक्कर हमको नहीं बरहेट विधानसभा क्षेत्र की जनता देगी. उन्होंने कहा कि बरहेट में मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है, यह उनका चुनावी मुद्दा है. क्षेत्र की जनता को पानी और अच्छी सड़क तक नसीब नहीं हो सकी है. बिजली और स्वास्थ्य सेवा का भी हाल बेहाल है. उन्होंने कहा कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने उस जैसे छोटे सिपाही पर जिस तरह से भरोसा जताया है वे उस भरोसा पर पूरी तरह से खड़ा उतरेंगे और यह सीट जीतकर वे पार्टी की झोली में डालेंगे. इसके पहले भाजपा प्रत्याशी गमालियल हेंब्रम अपने समर्थकों और शुभचिंतकों के साथ नामांकन करने साहिबगंज समाहरणालय पहुंचे थे.
साहेबगंज से अरविन्द ठाकुर की रिपोर्ट--