JHARKHAND ELECTION 2024 : नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी 8 नवंबर को आयेंगे लोहरदगा, रामेश्वर उरांव के पक्ष में करेंगे चुनावी सभा

Edited By:  |
Reported By:
jharkhand election 2024 jharkhand election 2024

लोहरदगा : कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारक और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी 2 दिवसीय दौरे पर झारखंड में चुनावी रैली करने वाले हैं. राहुल गांधी 8 नवंबर को लोहरदगा आयेंगे. इसको लेकर शहरी क्षेत्र के बीएस कॉलेज मैदान में कार्यक्रम आयोजित की जाएगी. इसकी जानकारी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता धीरज प्रसाद साहू ने दी है. उन्होंने कहा कि आज पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा तय कर ली जाएगी. लोहरदगा विधानसभा भी इंडिया गठबंधन के खाते में जीत हासिल होगी.

कांग्रेस नेता धीरज प्रसाद साहू ने कहा कि लोहरदगा में भारतीय जनता पार्टी चुनाव नहीं लड़ रही है. यहां आजसू पार्टी चुनाव लड़ रही है. इसका फायदा इंडिया गठबंधन को जरूर मिलेगा. अगर भारतीय जनता पार्टी चुनाव लड़ती तो लड़ाई दिलचस्प होती. लोहरदगा में फिर से कांग्रेस की हवा चल रही है. साथ ही अपने ही पार्टी के नेताओं को हिदायत देते हुए कहा कि कुछ लोग अपनी ही पार्टी के लोग हैं जो विरोध कर रहे हैं उससे कुछ होने जाने वाला नहीं है.